Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

E-Scooter चार्ज करते समय हुआ तेज़ धमाका, सबकुछ जल कर राख !

Lucknow: ई-स्कूटर में आग लगने की घटनाएं हर दिन बढ़ती जा रहीं हैं। ऐसे में अगर आप भी घर के अंदर अपने ई-स्कूटर (E-Scooter) को चार्ज करते हैं तो सावधान हो जाईये। ठाकुरगंज में घर के अंदर एक ई-स्कूटर (E-Scooter) को चार्ज करते समय उसमें तेज़ धमाका हो गया। कोई कुछ समझता इससे पहले ही स्कूटर में लगी आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा घर धूं-धूंकर जलने लगा। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाडी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

- Advertisement -

आस-पास के इलाके में मचा हड़कंप ।

ठाकुरगंज के हरिनगर में बुधवार सुबह ई-स्कूटर (Electric Scooter) चार्ज करते समय तेज धमाका हो गया। धमाके की आवाज से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूटर में लगी आग पूरे घर में आग फैल गयी। घर में लगी आज में तीन लोग अंदर ही फस गए। हादसे की सूचना मिलते ही चौक फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Electric Scooter चार्ज करते हुए हुआ हादसा।

एफएसओ चौक ने बताया कि जल निगम स्थित हरिनगर निवासी मो. नसीम अपने घर पर ई-स्कूटर को चार्ज कर रहे थे। तभी, सुबह करीब 11 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। परिवार के लोगों ने जब बरामदे में देखा तो आग की लपटे निकल रहीं थी। जिसके बाद तुरंत फायर विभाग को सूचना दी गयी। जिसके करीब 15 मिनट बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तब तक धुंआ पुरे घर में फ़ैल चुका था। घर के अंदर तीन सदस्य फसे हुए थे। जिसके बाद दमकल कर्मचारियों ने जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

शुरूआती जांच में आग का कारन शार्ट सर्किट लग रहा है। इस हादसे में नसीम के घर को काफी नुकसान पहुंचा है। घर में आग के फैलने से फर्नीचर सहित अन्य कई सामन जल कर राख हो गए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें