Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सीएम योगी ने महाराजगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई दौरा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

लखनऊ

- Advertisement -

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाराजगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया। बाढ़ प्रभावित जिलों के हवाई सर्वेक्षण के साथ ही वे बाढ़ राहत केंद्रों का निरीक्षण भी किया। पीड़ितों को राहत सामग्री का भी वितरण किया। यही नहीं बाढ़ पीड़ितों की परेशानी को देखते हुए सख्त तेवर दिखाते हुए सीएम ने कहा कि यदि बाढ़ पीड़ितों को कोई परेशानी हुई तो अधिकारियों की खैर नहीं है।

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सीएम योगी ने प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात पर चिंता जताई है। इसके साथ ही उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिये अफसरों को भी कड़े निर्देश दिये हैं। बाढ़ के खतरे के बीच उन्होंने लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है। योगी आदित्यानाथ आज दूसरे दिन भी प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं। सीएम योगी ने सभी बाढ़ प्रभावितों के प्रति सहानुभूति जतायी और हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का जीवन हमारे लिये बेहद अमूल्य है। उसे बचाने के लिये राहत और बचाव कार्यों को तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितने भी बाढ़ प्रभावित यहां आए हैं, सभी को सुरक्षित पहुंचाना प्रशासन की ड्यूटी है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिनके घरों में पानी घुस गया है, उनको सुरक्षित स्थानों और शरणालयों में भेजा जाये। जिनके घर-मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें तत्काल मुआवजा आंवटित किया जाए।

वितरण हेतु राहत सामग्री

बाढ़ से रोगों को रोकने के लिए चलेगा विशेष अभियान

उन्होंने कहा कि बाढ़ के खतरे के बीच अब कई जल जनित रोगों के उपजने की संभावना है। सीएम ने कहा कि सरकार 5 सिंतबर से 12 सिंतबर तक एक स्वच्छता, सैनेटाइजेश और फॉगिंग का एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। इश अभियान से कई विभागों का जोड़ा जा रहा है। सरकार इस अभियान से स्वच्छ पेयजल समेत कई जरूरी चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, ताकि डेंगू, मलेरिया समेत तमाम संक्रामक रोगों से बचा जा सके। सीएम योगी ने सभी से इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : करोड़ों की ठगी करने वाले फर्जी IPS को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, बरामद हुए आभूषण व नगदी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें