उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की हाउसिंग सोसाइटी में भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोलियां मारकर हत्या करने वाले तीनों शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, दो अलग-अलग जगहों पर हुए एनकाउंटर में तीनों शूटरों को गोली लगी है। उस दौरान 2 पुलिस वाले भी गोली लगने से जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, 9 अगस्त की शाम करीब 6 बजे मुरादाबाद की पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी परिसर में अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, SSP हेमराज मीणा का कहना है कि, 10 किमी. की दूरी में दोनों एनकाउंटर हुए हैं। इसमें शूटर सूर्यकांत शर्मा, सुशील शर्मा उर्फ गोलू और आकाश कश्यप उर्फ गटवा को पैर में गोली लगी है। जबकि पुलिसकर्मी गजेंद्र और संदीप नागर घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि, एक बाइक पर आए तीन बदमाश ने 15 सेकेंड में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इसमें अनुज के पेट, सीने और सिर में 5 गोलियां मारी गईं थीं। इन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
1 महीने से उसी सोसाइटी में रह रहे थे तीनों शूटर
अनुज की हत्या के लिए उसके दुश्मनों ने 30 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। SSP हेमराज मीणा ने बताया था कि, अनुज की हत्या की साजिश उसके दुश्मन एक साल से साजिश रची जा रही थी। इस वारदात को अंजाम देने के लिए शूटरों को उसी सोसाइटी में फ्लैट किराए पर दिलाया गया था, जिसमें अनुज चौधरी रहते थे।
- वारदात को अंजाम देने के 25 दिन पहले से तीनों शूटर उसी सोसाइटी के फ्लैट में रह रहे थे।
- तीनों डॉक्टर की सफेद गाउन पहनकर सोसाइटी में पहुंचते थे।
- तीनों ने खुद को डॉक्टर की तरह सोसाइटी में इंट्रोड्यूज करा रखा था।
यह भी पढ़ें
- मुरादाबाद में गुरुवार को करीब 6 बजे एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- घटना के समय भाजपा नेता अनुज चौधरी हाउसिंग सोसाइटी के अंदर ही टहल रहे थे।
- यह पूरा मामला, मझोला थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट की है।
- काले रंग की बाइक से आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और फरार हो गए।