Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिव्यू: जानें, कैसी है आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’

Dream Girl 2 Review:  ‘ड्रीम गर्ल’ 2 ने 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म ने अपनी पिछली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का रिकॉर्ड बेहतर करने में कामयाब रही। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन दहाई का आंकड़ा पार कर लिया है और ये उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ‘गदर 2’ के कलेक्शन में भी तीसरे शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सिनेमाघरों से विदाई की तैयारी हो गई है। उधर, रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की नेट कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

- Advertisement -

 

 

 

 

अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने उनके करियर में पहली बार इतनी बेहतरीन ओपनिंग से शुरूआत की है । इस फिल्म ने पहले दिन 10.05 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इसके बाद रिलीज हुई फिल्म ‘बाला’ ने इसे बेहतर करते हुए 10.15 करोड़ की ओपनिंग ली। अब इस शुक्रवार को रिलीज हुई इसकी सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने पहले दिन के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 10.69 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म की निर्माण व प्रचार लागत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है और इस लिहाज से फिल्म की ओपनिंग अच्छी कही जा सकती है।

 

 

फिल्म ‘ड्रीमगर्ल’ में आयुष्मान खुराना की हेरोइन रहीं नुसरत भरुचा की सोलो फिल्म अकेली का पत्ता पहले दिन ही साफ हो गया। फिल्म का कलेक्शन पहले दिन के शुरुआती रुझानों के मुताबिक सिर्फ 30 लाख रुपये ही होता दिख रहा है। नुसरत भरुचा की ये फिल्म इराक के मोसुल में आईएसआईइस आतंकवादियों के चंगुल में फांसी एक युवती के वहां से बच निकलकर वापस भारत पहुंचने की कहानी है।

 

 

 

वहीं, फिल्म के निरीक्षकों का मानना है कि पूजा जब पहली बार परदे पर आई तो हंगामा मच गया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। पहले पूजा फोन पर थी और जैसे ही फोन से बाहर आई तो हंगामा मच गया। लेकिन इस बार पूजा में दो दम है, लेकिन कहानी में नहीं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें