Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

साहब की फटकार:अधीक्षक की आंखों से बही आंसुओं की धार ,कहा- इस्तीफा दे दूंगा !

औरैया जिले में आयुष्मान भव: योजना के आयोजित स्वास्थ्य मेले में शहाब्दा उपकेंद्र पर बैनर न लगाए जाने की जानकारी मिलते ही सीएमओ अयाना सीएचसी अधीक्षक को फोन कर जमकर फटकार लगाई। सीएचसी अधीक्षक का आरोप है कि सीएमओ ने फोन कर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया .इसी बीच मेले का शुभारंभ करने पहुंचे भाजपा नेता जब अधीक्षक के कमरे में पहुंचे, तो उन्हें रोता देख घटना की जानकारी की। उन्होंने सदर विधायक को पूरे मामले को संज्ञान में दिया। विधायक ने मामले में सीएमओ को फटकार लगाई है। आयुष्मान भव: योजना के तहत जिले की स्वास्थ्य इकाइयों पर रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया.

- Advertisement -

 

 

 

सदर विधायक ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से अपने कर्मचारी के साथ की गई अभद्रता निंदनीय है। मामले में सीएमओ को फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लग गए। कहने लगे कि अस्पताल आकर तुमको जूतों से मारुंगा। इसके बाद से मैं परेशान हूं, यदि कार्रवाई नहीं हुई तो, मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।घटना की जानकारी जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को दी जाएगी। यदि अधीक्षक सीएमओ के खिलाफ कोई कार्रवाई करते हैं, तो न्याय दिलाने में उनका पूरा सहयोग करेंगी।

 

 

इस संबंध में सीएमओ डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सीएचसी अयाना पहुंचने पर वहां पर अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बैनर लगा देख माथा ठनका क्योंकि यह बैनर तीन साल पुराना था।आयुष्मान कार्ड भी दोपहर साढ़े 12 बजे तक महज  36 बने मिले, जबकि आशाएं 190 के आसपास हैं। उन्होंने अभद्रता के आरोपों से इन्कार किया है। कहा कि मैंने किसी को कोई गाली नहीं दी और न ही अभद्रता की है।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें