Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

वेबसाइट न्यूज़क्लिक के ठिकानों पर छापेमारी, उर्मिलेश और अभिसार शर्मा पुलिस हिरासत में !

मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक वेबसाइट के दफ्तर पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार कथित तौर पर वेबसाइट से जुड़े 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने पोर्टल के पत्रकारों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने वेबसाइट से जुड़े कुछ पत्रकारों को हिरासत में लिया है। दो महीने पहले न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गयी, जिसमें बताया गया कि न्यूज़क्लिक वेबसाइट को एक अमेरिकी वामपंथी अरबपति नोवेल रॉय सिंघम द्वारा फाइनेंस किया जा रहा है। जिनपर आरोप लगा कि वे चीनी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के लिए संस्थाओं को फंडिंग करते हैं।

- Advertisement -

वेबसाइट न्यूज़क्लिक पर चीनी फंडिंग का आरोप।

आपको बता दें कि वेबसाइट न्यूज़क्लिक पर चीनी फंडिंग का आरोप है। इसके अलावा केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग समेत कुछ मामलों में पहले ही न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ जांच कर रही है। आरोप है कि वेबसाइट फंडिंग का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों में भी किया गया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को छापेमारी और FIR दर्ज की गयी है। जानकारी अनुसार, वेबसाइट के दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा के 30 से अधिक ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबिश की थी। खबर है कि इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क समेत बड़ी मात्रा में डिजिटल सबूत जब्त किये गए हैं। बताया जा रहा है कि वेबसाइट के पत्रकारों से भी मामले से जुडी पूछताछ की जा रही है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया आयी सामने।

बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क टाइम्स की के रिपोर्ट के आधार पर 17 अगस्त को न्यूजक्लिक के खिलाफ UAPA के सेक्शन 153(a) और 120(b) समेत कई अन्य सेक्शन के तहत एक FIR दर्ज की गयी थी। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया सामने आयी है। उन्होंने कहा कि मुझे यहां किसी प्रकार की सफाई देने की जरुरत नहीं है। अगर किसी ने कोई गलत काम किया है या गलत तरीके से पैसा आया है, तो जांच एजेंसियां तय गाइडलाइन के तहत जांच करने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं।

वेबसाइट से जुड़े कई बड़े पत्रकारों के ठिकानों पर भी छापेमारी।

ईडी की जांच के अनुसार न्यूज़ पोर्टल को महज तीन सालों में 38.05 करोड़ रुपयों की विदेशी फंडिंग मिली। ED का यह भी आरोप है कि विदेशी फंडिंग में FCRA का उलंघन किया गया है। इस मामले में न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों के यहां भी छापेमारी की गयी। जिसमें प्रमुख रूप से प्रबीर पुरकायस्थ, संजय राजौरा, उर्मिलेश, भाषा सिंह, औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा और सोहेल हाशमी शामिल हैं। अभिसार शर्मा और उर्मिलेश को पुलिस हिरासत में देखा गया।
कहा जा रहा है कि ये सभी न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक से जुड़े हुए हैं। इनमें से कई पत्रकारों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके घरों में रेड डाली है और उनके मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं।

 

 

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें