Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

AMU के नार्थ हॉल हॉस्टल में चली ताबड़तोड़ गोलियां, तीन छात्रों की हालत गंभीर !

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नार्थ हॉल हॉस्टल से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां सोमवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई। जिसके बाद हॉस्टल कैंपस में भगदड़ मच गयी। हादसे में एएमयू के एक होम्योपैथिक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गोली लगने की खबर सामने आयी है। घायलों को एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। फायरिंग के बाद एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अहमद और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर गोली चलाने वाले छात्रों की पहचान के लिए पूछताछ की।

- Advertisement -

हॉस्टल कैंपस में दो गुटों के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां।

यह मामला एएमयू के वीएम हॉल में सोमवार देर रात का है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11 बजे कुछ छात्र कैंपस में बैठे हुए थे। इसी दौरान कुछ लोग, जिन्हे दूसरे गुट का बताया जा रहा है वो मुँह ढक कर वहां दाखिल हुए। उन्होंने वहां पहुंचते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। साथ ही वहां मौजूद छात्रों के साथ हाथापाई भी की। घटना के बाद कैंपस में भगदड़ मच गयी। बताया जा रहा है कि फायरिंग के कुछ समय बाद आरोपी छात्रों ने दूसरे गुट ने छात्रों को नार्थ हॉस्टल में बातचीत के लिए बुलाया। जिसके बाद रात करीब 1 बजे एक बार फिर दोनों गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस बीच एक बाद फिर से फायरिंग हुयी।

फायरिंग में तीन छात्र घायल।

मौके पर मौजूद छात्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुयी। जिसमें तीन छात्र गोली लगने से घायल हो गए। घायल होने वाले छात्रों में एएमयू के एसीएन कॉलेज से पढाई करने वाले डॉ. सादिक अली भी शामिल हैं। जो मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले हैं और एएमयू के यूनानी कॉलेज में पढाई कर रहे हैं। इनके अलावा क्वार्सी थाना क्षेत्र के धौर्रा माफी निवासी फिरोज आलम और पुरानी चुंगी निवासी अब्दुल्ला भी घायल हुए हैं। फायरिंग की सूचना के बाद अन्य छात्र भी मेडिकल कालेज के बाहर पहुंच गए। छात्रों ने यहां जमकर हंगामा भी किया। जिसके बाद प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत कराया। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।

घटना के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद छात्रों से पूछताछ की। पुलिस ने प्रॉक्टोरियल टीम की मदद से कैंपस में घटना स्थल के आसपास लगे CCTV की फुटेज को खंगाला। जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें