Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कैटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’ सिद्धार्थ की ‘योद्धा’ के बीच होगी कड़ी टक्कर, नई रिलीज डेट आई सामने

लखनऊ: कटरीना कैफ और विजय सेतुपति फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। दोनों सितारों के फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। कुछ वक्त पहले रिलीज हुए ‘मेरी क्रिसमस’ क पोस्टर ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है। अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है, जिसे जानकर फैंस की खुशी दुगनी हो जाएगी।

- Advertisement -

 

दरअसल, कटरीना और विजय की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ पहले इस वर्ष 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। अब यह फिल्म एक सप्ताह पहले, 8 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया है। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। कटरीना लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। ऐसे में उनके फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

 

Merry Christmas Tamil Movie OTT Platform, OTT Release Date, Satellite Rights Sold

 

बता दें कि हैरानी की बात तो यह है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘योद्धा’ भी इसी वर्ष 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ दिशा पटानी और राशि खन्ना अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म भी पहले 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी। कारण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘योद्धा’ की नई रिलीज डेट की घोषणा की थी।

 

Sidharth Malhotra-led action film 'Yodha' postponed again; to now release on this date | Mint

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ का निर्देशन सागर आंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। बता दें कि ‘मेरी क्रिसमस’ और योद्धा के बीच टकराव के साथ 2023 का धमाकेदार अंत होना निश्चित है। दोनों फिल्में साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल हैं। ऐसे में फैंस को दोनों ही फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें