Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

धर्मशाला में आया रनों का तूफान, बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

AUS vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलयाई बल्लेबाजों का एक बार फिर जलवा देखने को मिला है। ट्रेविस हेड जहाँ वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ने में कामयाब रहे। वहीं डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा। इस बार वह जरूर शतक जड़ने में नाकामयाब रहे, लेकिन 65 गेंद में 81 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की, जो इस प्रकार है –

- Advertisement -

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. कंगारू टीम ने इस मुकाबले में कुल 20 छक्के लगाए। यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने एक वनडे मुकाबले की एक पारी में 20 छक्के लगाए हैं. उससे पहले उसका रिकॉर्ड एक पारी में 19 छक्कों का था.

 

20 छक्के – बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला – 2023
19 छक्के – बनाम भारत – बेंगलुरु – 2013
19 छक्के – बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु – 2023
16 छक्के – बनाम न्यूजीलैंड – हैमिल्टन – 2007
16 छक्के – बनाम बांग्लादेश – मीरपुर – 2011

 

 

वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली दूसरी टीम बानी ऑस्ट्रेलिया:

 

यही नहीं ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली दूसरी टीम बन गई है. आज से पहले वह इस खास मामले में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थी. अब पहले स्थान पर इंग्लैंड और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है.

25 छक्के – इंग्लैंड – बनाम अफगानिस्तान – मैनचेस्टर – 2019
20 छक्के – ऑस्ट्रेलिया – बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला – 2023
19 छक्के – वेस्टइंडीज – बनाम जिम्बाब्वे – कैनबरा – 2015
19 छक्के – ऑस्ट्रेलिया – बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु – 2023
19 छक्के – दक्षिण अफ्रीका – बनाम बांग्लादेश – मुंबई – 2023

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें