लखनऊ
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कल हुई मूसलाधार बारिश से एक बार फिर से जन-जीवन को पहुंचा काफी नुकसान। इस बीच कई हादसे भी हुए, जिसमें 30 लोगों ने अपनी जान भी खो दी। प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पिछले 36 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ 222 मिमी बारिश हुई। शहर में कई जगह बड़े हादसों से एक बार फिर से प्रशासन की पोल खुल गई। जगह-जगह जलभराव हो गया, पेड़ भी गिरे जिससे यातायात भी बाधित हुआ और कई जगह सड़क दुर्घटनाएं भी हुईं। तेज़ बरसात की वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
पूरा शहर हुआ जलमग्न
अलीगंज (Aliganj) में बिजली के खंबे में करंट उतरने से एक बच्चे की मृत्यु हुई और मोहिबुल्लापुर स्टेशन (Mohibullapur Station) के पास पानी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत। कपूरथला (Kapoorthala) में दो कारों की टक्कर होने से रोड पर लगा रहा जाम। कृष्णा नगर (Krishna Nagar), एल्डेको 2 (Eldeco 2), विभूति खंड (Vibhuti Khand), आशियाना (Aashiyana) समेत 30% शहर में बिजली संकट भी बना रहा। भरी बारिश के कारण अमौसी एयरपोर्ट (Amausi Airport) का रनवे भी पानी में डूब गया था। साथ ही लखनऊ स्तिथ विधानभवन (Vidhan Sabha) व नगर निगम (Nagar Nigam) के दफ्तर में भी जलभराव हुआ।
अन्य जिलों का भी बिगड़ा हाल
वाराणसी (Varanasi), आजमगढ़ (Azamgarh), मिर्जापुर (Mirzapur), कानपुर (Kanpur), गोरखपुर (Gorakhpur), बस्ती (Basti), झाँसी (Jhansi), मैनपुरी (Mainpuri), कासगंज (Kasganj) व मेरठ (Meerut) में भी तेज बरसात की वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सभी जगह हुए हादसे, जलभराव व बिजली संकट ने लोगों को खासा परेशान किया।
सभी स्कूल व कॉलेज बंद
राजधानी लखनऊ में बारिश के चलते सभी काम-काज हुए ठप। कई इलाकों में पेड़ और मकान गिरने की भी खबरें सामने आई। वहीं बाराबंकी (Barabanki) में दीवार ढहने से चार लोगों की हुई मौत। जिले के डीएम अभिषेक प्रकाश (DM Abhishek Prakash) ने सभी स्कूल व कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए। साथ ही पुलिस विभाग व नगर निगम ने भी अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि बहुत ही जरूरी काम होने पर घरों से निकलें अन्यथा घर पर ही रहें।