Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बीजेपी के दिग्गज नेता बृजभूषण शरण सिंह के साथ-साथ इन सांसदों पर लटकी ‘तलवार’! बड़े फेरबदल के आसार

Loksabha Chunav : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्शन मोड में हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कल हुई केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में उत्तर प्रदेश समेत 16 राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ हैं। लगभग पाँच घंटे चली बैठक में 16 राज्यों में सीट दर सीट संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। इनमें बिहार, महराष्ट्र , आंध्र प्रदेश, जैसे राज्य शामिल नहीं थे। ये वो राज्य हैं जहां बीजेपी को गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारा करना बाकी है,लेकिन यूपी में अपना दल को दो, रालोद को दो, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा और डॅा संजय निषाद की पार्टी को एक-एक सीट देने का फैसला लिया गया है। वहीं इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल थे। संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया था। बैठक में 16 राज्यों की 250 से अधिक सीटों पर मंथन हुई और लगभग 150 उम्दवारों के नाम पर मुहर भी लग गई। जिसके बाद अब कभी भी बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. इस सूची में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं कुछ बड़े नामों का पत्ता साफ हो सकता है. इनमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

- Advertisement -

 

इन दिग्गजों पर लटकी तलवार
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति के मुताबिक पार्टी पहली लिस्ट में कमजोर सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती हैं. इसके साथ ही इस लिस्ट में वो नाम भी शामिल हैं जिनका नाम तय हैं इनमें पीएम मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट, लखनऊ से राजनाथ सिंह और अमेठी से स्मृति ईरानी की टिकट तय है, बस एलान होना ही बाकी है। उत्तर प्रदेश से के कई दिग्गजों के नाम पर तलवार भी लटक रही है, जिनका इस बार टिकट कट सकता हैं। सूत्रों के मुताबिक यूपी में जिन नेताओं के टिकट कटने की चर्चा है उनमें कानपुर सीट से सत्यदेव पचौरी, प्रयागराज लोकसभा सीट से रीता बहुगुणा जोशी, गोंडा सीट से बृजभूषण शरण सिंह, और बदायूं सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का नाम शामिल है।

बृजभूषण शरण सिंह के साथ होगा खेला ?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कट सकता है। बृजभूषण शरण सिंह का टिकट इसलिए कट सकता है क्योंकि महिला पहलवानों के आरोपों से पार्टी की छवि को नुक़सान हुआ। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद से ही उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य का भी टिकट कटने के कयास शुरू हो गए थे. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की सबसे ज़्यादा यूपी पर नजर है। यहां से सबसे ज्यादा लोकसभा सीट आती हैं ऐसे में पार्टी ने प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. यहीं वजह है कि बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. पार्टी उन्हीं उम्मीदवारों पर दांव लगाना चाहती है जो जीत को सुनिश्चित कर सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें