Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मटन, मछली और मुगल…चुनावों में असल मुद्दे कहां हैं सरकार, विपक्ष भी है गुनहगार

मटन-मछली और मुगल..सोचिए चुनाव का स्तर अपने देश में क्या हो गया है। देश के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री से लेकर देश के मुख्य विपक्ष तक सब मटन और मछली तक सिमटे हुए हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव हो रहा है और आप दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मना रहे हैंं। तो ताली बजाइए इसी बात पर, और आप हम कर भी क्या सकते हैं। नेताजी का फॉर्चुनर दौड़ रहा है, धूल उड़ रहा है, मटन-चिकन की पार्टी चल रही है। ऐसा लग रहा है जैसे सब कुछ मस्त है। बीच में आईपीएल भी चल रहा है। डेटा फ्री है तो जनता मोबाइल में सिमटी हुई है। असली मुद्दे गायब हैं। जनता भी सोई है तो नेताजी क्यों जागें, उन्हें भी तो यही चाहिए।

- Advertisement -

तभी तो स्वास्थ्य की बात नहीं हो रही। अस्पतालों के खराब हालात पर बात नहीं हो रही। शिक्षा पर बात नहीं हो रही। स्कूल में शिक्षकों की कमी पर बात नहीं हो रही। सरकारी स्कूलों की बदहाली पर बात नहीं हो रही। रोजगार पर बात नहीं हो रही। बात मटन और मछली की हो रही है। नेताजी हेलिकॉप्टर से मछली खाते दिखा रहे हैं तो उसे लपककर दूसरे नेताजी अपने भाषण में हिंदू सेंटीमेंट को भूना रहे हैं। सत्ता तो नहीं ही चाहेगा कि सही मुद्दों पर बात हो लेकिन विपक्ष भी तो वही है। उसे तो कम से कम उन मुद्दों को उठाना चाहिए जिसका सरोकार जनता से है लेकिन वो भी मछली मटन से बाहर निकले तब ना।.. उसे खुद जनता के मुद्दों का सही में अहसास होता तो शायद विपक्ष का यह हश्र नहीं होता।

आपने देखा ही होगा कि नवरात्रि के पहले दिन लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के मछली खाने का वीडियो वायरल हुआ। उसे पीएम मोदी ने लपकते हुए अपने चुनावी भाषणों में भुनाया। पीएम ने कहा कि इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है. पीएम ने कहा कि मुगल आक्रमण करते थे, सत्ता राजा को पराजित करने से संतोष नहीं होता था. जब तक मंदिर तोड़ते नहीं थे, उनको संतोष नहीं होता था. उनको मजा आता था। कुछ इसी तरह से ये लोग भी पवित्र दिनोंं में इस तरह के वीडियो बनाकर लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं।

अब सवाल ये है कि मटन, मछली, मुगल सबकी बात तो हो रही है लेकिन शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की बात कौन करेगा। क्या चुनावों में असल मुद्दों पर बात नहीं होनी चाहिए। आखिर जनता को इससे क्या सरोकार है कि कौन क्या खा रहा है और कब खा रहा है। जनता को चाहिए वो है शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार। महंगाई कम हो। शांति और सुरक्षा से जीवन यापन हो। इन मुद्दों पर क्यों नहीं बात हो रही। विपक्ष के पास तो अच्छा मौका है जनता के मुद्दों को उठाने और सत्ता को घेरने का लेकिन लग रहा है कि विपक्ष को भी संतरे छिलने और मछली खाने में ही ज्यादा मजा आ रहा है। बाकी जनता का क्या है, नेता लोगों को पता है, सेंटीमेंट्स सबसे बड़ा दांव है और वहीं उलझाया जा रहा है। जनता आईपीएल में मस्त है, नेताजी मटन-मछली में। तो एक बार फिर ताली बजा दीजिए मैं वीडियो खत्म करता हूं। एक बार आईपीएल से फुर्सत मिले तो सोचिएगा जरूर कि नेताजी आए थे तो आपके मुद्दे पर कुछ बात किए या मटन मछली करके चले गए। सोचिएगा जरूर

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें