Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, उनके पास परमाणु बम, चुनावों में ये क्या बोल गए कांग्रेसी दिग्गज नेता

इन चुनावों में एक समय फ्रंटफुट पर खेल रही कांग्रेस एक बार फििर अपने नेताओं के कारण बैकफुट पर पहुंच गई है। कांग्रेस की दिक्कत यही है कि इनके नेता सेल्फ गोल ज्यादा करते हैं। अपनी ही लुटिया कैसे डूबोते हैं, इसे सीखना हो तो कांग्रेस के नेताओं से सीख लीजिए। जब चुनाव चरम पर है। ऐसा लग रहा है कि बीजेपी इस बार चुनावों में फंस सकती है, खुद कांग्रेस के नेता एक के बाद एक ऐसा बयान दे रहे हैं कि बीजेपी को उनके बयानों से ही संजीवनी मिल जा रही है। अभी तक सैम पित्रोदा का बयान कांग्रेस को मुश्किल में डाले हुए था अब मणिशंकर अय्यर भी मैदान में उतर आए हैं। अय्यर ने क्या बयान दिया है और कैसे ये बयान अब कांग्रेस के लिए गले की हड्डी बन गया है, चलिए इस वीडियो में आपको विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

कांग्रेस अभी तक सैम पित्रोदा के कथित नस्लभेदी और रंगभेदी बयान को लेकर हुई आलोचना से उबरी भी नहीं है कि कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर ऐसा बयान दे दिया है जिस पर बवाल होना तय है। दरअसल मणिशंकर अय्यर ने एक बातचीत में कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।

मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का समर्थन किया और सरकार से अपील करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है।’

अय्यर ने कहा कि ‘अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए। अगर आपने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें इज्जत दी, तभी वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे। भारत को अगर विश्वगुरु बनना है तो ये दिखाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान के साथ अपने मुद्दे सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए हमें बात करनी होगी और पिछले 10 वर्षों में कोई बात नहीं हुई है।’

मणिशंकर अय्यर का यह बयान तब सामने आया है जब कांग्रेस पित्रोदा के बयान से बुरी तरह घिरी हुई है। पित्रौदौ ने कहा था, “हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं, जहाँ पूर्व में रहने वाले लोग चाइनीज़ जैसे दिखते हैं, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में रहने वाले मेरे ख़्याल से गोरे लोगों की तरह दिखते हैं, वहीं दक्षिण में रहने वाले अफ़्रीकी जैसे लगते हैं. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता. हम सब भाई-बहन हैं.”

पित्रौदा के इस बयान के बाद बीजेपी को मौका मिल गया कांग्रेस को घेरने के लिए, अब मणिशंकर अय्यर के बयान ने बीजेपी को और मुस्कराने का मौका दे दिया है। चुनावों के बीच कांग्रेसी नेता के इस पाकिस्तान प्रेम को बीजेपी पूरी तरह से भुनाएगी और इसका कितना नुकसान कांग्रेस को होगा ये तो चुनाव बाद पता ही चल जाएगा। फिलहाल बीजेपी को एक और मुद्दा मिल गया है और कांग्रेस अपने ही नेताओं के सेल्फ गोल से परेशान है। आपको क्या लगता है कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयान उसे कितनी मुश्किल में डालेंगे, कमेंट जरूर कीजिए। मिलते हैं अगले वीडियो में

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें