Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

चौथे चरण का मतदान आज: 96 सीटों पर वोटिंग, इनमें यूपी की 13, जानें कौन-कौन दिग्गज है मैदान में

देश में आज यानी सोमवार को चौथे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में देश के 96 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। इसमें सबसे अधिक संसदीय क्षेत्रों वाले उत्तर प्रदेश के 13 संसदीय क्षेत्रों में भी मतदान हो रहा है। यूपी के इन 13 संसदीय क्षेत्रों से कुल 130 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनकी किस्मत तकरीबन 2.47 करोड़ मतदाता तय करेंगे। यूपी के 13 संसदीय क्षेत्रों में 114 पुरुष एवं 16 महिला उम्मीदवार हैं।

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच संसदीय सीट पर आज मतदान हो रहा है। यूपी के 13 संसदीय क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाता उन्नाव संसदीय सीट पर तकरीबन 23.41 लाख एवं सबसे कम मतदाता बगल की ही कानपुर संसदीय सीट पर तकरीबन 16.62 लाख हैं।

शाहजहांपुर जिले की ददरौल विधानसभा क्षेत्र में आज उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। पूरे देश में बात करें तो इस चरण में 19 लाख से ज़्यादा पोलिंग स्टेशन पर कुल 17.70 करोड़ वोटर मतदान करेंगे, इनमें से 8.97 करोड़ वोटर पुरुष और 8.73 करोड़ महिला वोटर हैं.

यूपी से ये दिग्गज मैदान में

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में वोटिंग है. यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश की खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं.

पश्चिम बंंगाल से ये हैं मैदान में

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की कद्दावर नेता महुआ मोइत्रा मैदान में हैं, उनका मुक़ाबला बीजेपी की अमृता राय से है. पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद ज़िले के बहरमपुर से पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी नेता यूसुफ़ पठान मैदान में हैं. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं. वो यहां से साल 2022 में उपचुनाव जीत चुके हैं.

बिहार से ये मैदान में

बिहार की बात करें तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह बिहार की बेगूसराय सीट से मैदान में हैं. वहीं झारखंड में केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड की खूंटी सीट से मैदान में हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें