Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का गायत्री प्रजापति कनेक्शन, क्या ये है जौनपुर चुनाव से पीछे हटने की वजह?

लोकसभा चुनाव में यूपी की जौनपुर सीट खूब चर्चा में है। बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट पिछले दिनों बसपा ने काटा तो यह सीट और भी चर्चा में आ गई। लेकिन अब जो बातें सामने आ रही हैं, उसमें श्रीकला रेड्डी के चुनाव से हटने को लेकर एक नई कहानी दिख रही है। कहा जा रहा है कि श्रीकला रेड्डी ने खुद अपना नाम वापस लिया है। हालांकि धनंजय सिंह ने दावा किया था कि बसपा ने ही टिकट काटा है। तो फिर सच्चाई क्या है? और अगर बसपा ने टिकट नहीं काटा है तो फिर श्रीकला रे़ड्डी ने अपना नाम वापस क्यों लिया? इसके पीछे की कहानी चलिए आपको बताते हैंं।

- Advertisement -

दरअसल, अब जौनपुर चुनाव में ED के एक ऐक्शन को इस पूरी कहानी का कनेक्शन माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सपा सरकार में खनन मंत्री रहे विवादित नेता गायत्री प्रजापति की कई महंगी प्रॉपर्टी खरीद के मामले में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला की लोकायुक्त और ED से शिकायत हुई थी। जौनपुर के रहने वाले कृपाशंकर यादव ने ED के डायरेक्टर और उत्तर प्रदेश लोकायुक्त से ये शिकायत की थी.

इस शिकायत में कहा गया कि साल 2016 में गायत्री प्रजापति की कंपनी MGA कॉलोनाइजर्स ने लखनऊ के अहमामऊ में 1784.386 स्क्वेयर मीटर में 12 प्लॉट 3.80 करोड़ में खरीदकर इसे 2019 में श्रीकला रेड्डी को 3.90 करोड़ में बेच दिया था. लेकिन सिर्फ 10 लाख के फायदे में हुए इस सौदे को माना गया कि इसके जरिए बड़े पैमाने पर गायत्री प्रजापति की काली कमाई को खपाने की कोशिश हुई।

ये शिकायत बीते फरवरी में ही ED के डायरेक्टर से की गई थी. इसके जरिए गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेशकीमती संपत्ति धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को बेचने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है. आपको मालूम ही है कि ईडी ने अब तक खनन घोटाले में गायत्री प्रजापति के साथ साथ उनके करीबी रिश्तेदारों और कंपनियों की 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त किया है। इन सभी संपत्तियों का वर्तमान मूल्य 150 करोड़ से अधिक है। माना जा रहा है कि ईडी के इसी मामले के कारण खुद श्रीकला रेड्डी इस चुनाव में पीछे हट गई हैंं। हालांकि धनंजय सिंह बार बार दावा कर रहे हैं कि टिकट वापस नहीं लिया गया है बल्कि पार्टी की तरफ से काटा गया है। अब वजह चाहें जो हो लेकिन इतना जरूर है कि श्रीकला के चुनावी मैदान से हटने के बाद अब इस सीट पर कई तरह की सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। श्रीकला और गायत्री प्रजापति के इस कनेक्शन ने अब एक नया भूचाल खड़ा कर दिया है। आपको क्या लगता है टिकट कटा है या खुद श्रीकला पीछे हटी होंगी, कमेंट में बताएं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें