Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

8 मैचों में 7 हार… लेकिन अब प्लेऑफ में पहुंची RCB! इन 5 खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका-

आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। उन्होंने इस मैच में 27 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। करो या मरो मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। जवाब में चेन्नई 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। आरसीबी की इस जीत में इन 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. इनमें से 4 बल्लेबाज रहे और 1 गेंदबाज. ओपनिंग करने आए विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए. लेकिन टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और अपनी पारी के दौरान 47 रन की पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने 4 छक्के और 3 चौके जड़े।

- Advertisement -

 

कप्तान फाफ डुप्लेसी की टीम ने शुरुआती क्रम में शानदार प्रदर्शन कर के 5 विकेट पर 218 रन बनाए. डुप्लेसी ने 54 रन की पारी 39 गेंदों में खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 162 का रहा. अपनी पारी के दौरान फाफ ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. वह 13वें ओवर में मिचेल सैंटनर के हाथों रन आउट हो गए.

रजत पाटीदार ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 41 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 2 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178 के आस पास का रहा. कैमरन ग्रीन ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर शानदार पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 28 गेंदो में 71 रन की पार्टनरशिप की. ग्रीन ने 17 गेंद में 38 रन ठोके और आरसीबी के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया.

 

गेंदबाज यश दयाल का इस मैच में बड़ा योगदान रहा. दयाल के आखिरी ओवर में सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 17 रन की जरूरत थी. यश दयाल ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन दिए. उनकी पहली गेंद खराब थी. धोनी ने इस गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. इसके बाद धोनी अगली गेंद पर आउट हो गए. 3 गेंद यश ने डॉट डाली. इसके बाद आखिरी गेंद पर 1 रन मिला. इस तरह सीएसके आखिरी ओवर में 7 रन ही बना सकी.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें