Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

छठवें चरण के लिए मतदान जारी, इन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर

लोकसभा चुनाव के तहत छठवें चरण का मतदान जारी है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे।

- Advertisement -

जिन सीटों पर मतदान है, उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, हरियाणा के चौटाला परिवार के तीन सदस्य और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ की भी सीटें शामिल हैं।

सीईसी राजीव कुमार ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने पहली बार मतदान किया था, तब मैं अपने पिता के साथ गया था और आज वह 95 साल के हैं। उन्होंने आज मेरे साथ मतदान किया। यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात है और हर मतदाता को अपना वोट जरूर डालना चाहिए। पूरे देश में बहुत अच्छा मतदान हो रहा है। आप जम्मू-कश्मीर में देखिए कि वहां कितना अच्छा मतदान हो रहा है।’

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।

मतदान करने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘यूथ का यह मानना है कि बदलाव होना चाहिए। सबको मतदान करना चाहिए और इंडी गठबंधन को एक मौका दें।’ खड़गपुर के बोनपुरा गांव के किस्मत अंगुआ में भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल की कार रोक दी गई। अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ‘हमारे मूवमेंट को धीमा करने का प्रयास किया जा रहा है। ये टीएमसी के समर्थक हैं। यहां हमें जानबूझकर रोकने की कोशिश कर रहे हैं। हम चुनाव आयोग को शिकायत कर रहे हैं।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें