Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गंभीर ने यूं बदल दी KKR की किस्मत, शाहरुख खान ने चूमा माथा, क्या बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने इस बार की आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है। श्रेयस अय्यर के कप्तानी में भले ही टीम ने ट्रॉफी उठाई हो लेकिन इसका असली श्रेय टीम के मेंटर गौतम गंभीर को ही जा रहा है। हर कोई मान रहा है कि गंभीर अगर इस टीम को सही मार्गदर्शन नहीं देते तो शायद टीम 10 साल बाद ऐसा करिश्मा नहीं कर पाई होती। इसके पहले केकेआर ने 2014 में यह ट्रॉफी जीती थी और तब टीम के कप्तान खुद गौतम गंभीर ही थे। गंभीर के संन्यास लेने के बाद केकेआर लंबे समय तक खिताबी जीत का इंतजार करती रही, लेकिन अब गंभीर के मेंटर बनते ही कोलकाता फिर चैंपियन बनकर उभरी है। आखिर कैसे गंभीर ने कोलकाता की किस्मत बदल दी और क्या अब इस खिताब को जीताने के बाद वे टीम इंडिया के हेड कोच भी बनेंगे, चलिए इस वीडियो में विस्तार से इस पर बात करते हैं।

- Advertisement -

कोलकाता इस टूर्नामेंट के शुरुआत से ही लीग का हिस्सा है, लेकिन उसे अपनी पहली खिताबी जीत के लिए चार साल का इंतजार करना पड़ा था। 2011 सीजन में शाहरुख खान ने गंभीर पर दांव लगाया और कप्तान बनाया था। उस सीजन केकेआर के अधिकतर खिलाड़ी बदल चुके थे। गंभीर ने अपनी टीम खड़ी की और टीम पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। उस सीजन कोलकाता चौथे स्थान पर रही थी। 2012 सीजन में टीम एक बार फिर गंभीर के नेतृत्व में उतरी। चेन्नई जैसी मजबूत टीम के सामने 2012 में गंभीर ने करिश्माई कप्तानी करते हुए अपनी टीम को खिताब जिताया।

इसके बाद गंभीर की अगुवाई में टीम ने 2014 में भी ट्रॉफी अपने नाम की लेकिन 2017 में गंभीर ने संन्यास का ऐलान कर दिया। गंभीर का टीम का साथ छोड़ने के बाद 2018 से 2020 तक दिनेश कार्तिक ने केकेआर की कमान संभाली। हालांकि कार्तिक के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन काफी खराब और केकेआर तीन में से सिर्फ एक बार ही प्लेऑफ में जगह बना सकी थी। 2021 सीजन में इयोन मोर्गन को कप्तान बनाया गया लेकिन टीम फाइनल में जाकर हार गई। 2022 में कोलकाता सातवें स्थान पर रही। 2023 सीजन में श्रेयस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर रहे और उनकी जगह नीतीश राणा ने केकेआर की कप्तानी की लेकिन जीता नहीं पाए। ऐसे में किंग खान एक बार फिर से गंभीर के पास गए और उन्हें टीम का मेंटर बनने के लिए मनाया। गंभीर और किंग खान की जोड़ी एक बार फिर बन गई और रिजल्ट अब सबके सामने है। एक बिखरी हुई टीम को ना सिर्फ गंभीर ने जोड़ा बल्कि हर खिलाड़ी को अलग-अलग स्तर पर तैयार किया। सबकी कमजोरी और मजबूती को ध्यान में रखते हुए कब किसे किस मौके पर टीम का हिस्सा बनाना है पूरी ऱणनीति गंभीर ने ही बनाई। किंग खान ने उन्हें खुली छूट दी और उनके हर एक फैसले का सम्मान किया। यही वजह है कि आज गौतम गंभीर की चारों तरफ चर्चा हो रही है। आईपीएल में तो टीम को ट्रॉफी गंभीर जीता ही चुके हैं अब चर्चा उनके टीम इंडिया के हेड कोच बनने की हो रही है।

इस टी 20 वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ बतौर कोच हट जाएंगे। बीसीसीआई को नए कोच की तलाश है। बीसीसीआई चाहता भी है कि एक ऐसा कोच मिले जिसे भारतीय टीम के बारे में सबकुछ पता हो और उसका सभी खिलाड़ियों से बेहतर संबंध हो। साथ ही वो नए खिलाड़ियों और पुराने खिलाड़ियों में बेहतर सामंजस्य बैठाकर ऐसी टीम बनाए जो आने वाले दिनों में भारतीय टीम को नई ऊंचाई पर ले जाए। माना जा रहा है कि उस खांचे में गौतम गंभीर बिल्कुल फिट बैठते हैं। लेकिन यह भी देखना होगा कि क्या किंग खान यानी शाहरुख इसके लिए सहमत होंगे और वो टीम इंडिया के लिए गंभीर को जाने देंगे। वैसे भी अंतिम फैसला गंभीर को करना है लेकिन इतना तो तय है कि अब टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में गौतम सबसे आगे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें