Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

प्रचंड गर्मी का कहर! इंडो-पाक बॉर्डर पर 55 के पार पहुंचा पारा, जैसलमेर बॉर्डर पर BSF जवान शहीद

उत्तर पूर्व भारत में भीषण और चिलचिलाती गर्मी का दौर जारी हैं। हालात ऐसे हैं कि लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं। उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल है कि गर्मी का यह सितम और कब तक जारी रहेगा और सूबे में मॉनसून की कब तक एंट्री हो सकती है। वहीं भारत -पाकिस्तान स्थित जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान अजय कुमार के रूप मे हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार जवान की मौत हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है। प्रचंड गर्मी का असर रेगिस्तानी बॉर्डर पर भी है, जहां तापमान 55 डिग्री से भी ऊपर चला गया है। इस भीषण गर्मी की वजह से बीएसएफ जवान भी परेशान हैं।

- Advertisement -

भीषण गर्मी ने ले ली जवान की जान
दरअसल, बीएसएफ जवान अजय कुमार रविवार (26 मई) को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे। चिलचिलाती गर्मी की वजह से अजय की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रामगढ अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में आज यानी सोमवार (27 मई) सुबह जवान ने दम तोड़ दिया। रामगढ अस्पताल परिसर में शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया . इस दौरान 173वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.

जलपाईगुड़ी भेजा जाएगा शहीद जवान का शव
शहीद जवान के शव को रामगढ से जोधपुर तक सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा. फिलहाल शेरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस तरह से दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक गर्मी पड़ रही है, वैसी ही गर्मी राजस्थान में भी पड़ रही है. रेगिस्तानी इलाका होने की वजह से दिन में यहां रेत इस कदर गर्म हो रही है कि उस पर लोग रोटियां सेक लें.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें