Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में आज भी लू का प्रकोप रहेगा जारी, अभी तीन दिन राहत नहीं, जानिए क्या कह रहा मौसम विभाग

यूपी में लू का प्रकोप अभी जारी रहेगा। भीषण गर्मी से फिलहाल निजात नहीं मिलने वाली है।उ त्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के 12 राज्यों में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान भीषण गर्मी लोगों को अभी और परेशान करेगी।

- Advertisement -

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कुछ जगहों पर सोमवार को भी लू चल सकती है। बीते 24 घंटे के दौरान भी इन राज्यों के साथ ही झारखंड में भी प्रचंड गर्मी महसूस की गई। अगले तीन दिन के दौरान उत्तर भारत में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि भी हो सकती है। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक में गर्मी की स्थिति और मानसून से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों का अग्नि ऑडिट और विद्युत सुरक्षा ऑडिट नियमित रूप से करते रहने का निर्देश दिया। बैठक में पीएम को बताया गया इस साल देश के अधिकतर भागों में मानसून के सामान्य और सामान्य से ऊपर रहने का अनुमान है।

राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को गरज के साथ हल्की बारिश हुई। राज्य के कई क्षेत्रों में सुबह साढ़ आठ बजे तक एक से पांच एमएम तक बारिश दर्ज की गई। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और जोधपुर मंडलों में अभी और बारिश होने की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान के भी 45 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहने की संभावना जताई गई है। अभी तक तापमान 45-50 डिग्री के बीच बना हुआ था।

असम में बाढ़ की स्थिति अब भी पूर्ववत बनी हुई है। 10 जिलों के छह लाख से अधिक लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के विभिन्न इलाकों भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते कई क्षेत्रों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों में भेजा गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यहां कोपिली, बराक और कुशियारा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। हैलाकांडी होजाई, मोरीगांव, करीमगंज, नागांव, कछार, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग पश्चिम व दीमा हसाओ के लोग प्रभावित हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें