Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भाजपा का मिशन 2027 शुरू, हारने वाले रवनीत बिट्टू को मंत्री पद देकर शाह ने चल दी पंजाब में बड़ी चाल

तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनने के साथ ही बीजेपी अब अपने अगले मिशन में जुट गई है। बीजेपी का अगला मिशन पंजाब में अपनी सरकार बनाने का है। 2027 में यहां होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से बीजेपी ने बिसात बिछानी शुरू कर दी है। इसके लिए बीजेपी ने यहां से हारे हुए प्रत्याशी रवनीत बिट्टू को सीधे केंद्रीय मंत्री बनाकर बहुत बड़ा संकेत दे दिया है। कहा जा रहा है कि भाजपा ने रवनीत बिट्टू को पंजाब से टीम मोदी में लेकर पंजाब में जाट और सिख चेहरे को साधने की अपनी कोशिश तेज कर दी है।

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान लुधियाना की रैली में अमित शाह ने वादा भी किया था कि रवनीत सिंह बिट्टू को आप जिताइए, मैं इन्हें बड़ा आदमी बनाऊंगा। शाह ने वह वादा पूरा कर दिया है। पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव है और भाजपा अब पंजाब की सत्ता की तरफ देख रही है। खुद रवनीत बिट्टू ने भी दावा किया है कि उनका मिशन 2027 में पंजाब में भाजपा की सरकार बनाना है।

दरअसल, पंजाब में भाजपा ने जितने भी जट्ट सिख चेहरों पर अब तक दांव खेला है, वह भाजपा की कसौटी पर खरे नहीं उतरे हैं। पंजाब में मजबूत जट सिख चेहरे कैप्टन अमरिंदर सिंह बिलकुल चुप होकर बैठ गए हैं। उनकी पत्नी परनीत कौर अपनी सीट नहीं बचा पाई हैं। उनकी बेटी बीबी जयइंद्र कौर भाजपा की महिला की प्रधान है लेकिन वह संगठन में सक्रिय नहीं हो पा रही हैं। इसके अलावा राणा गुरमीत सोढी, केवल ढिल्लों, फतेहजंग बाजवा, पूर्व राजनयिक तरनजीत सिंह संधू, बठिंडा से हारने वाली पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू पंजाब का चेहरा नहीं बन पाए हैं। भाजपा पंजाब में रवनीत बिट्टू में एक बड़ा जाट सिख चेहरा देख रही है, जो 2027 में पंजाब में भाजपा को सत्तासीन करवा सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें