Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हाथरस: ‘श्मशान’ बन गया सत्संग स्थल, लाशों के ढेर में अपनों को खोजते लोग, तस्वीरें देखकर दहल जाएंगे आप

यूपी के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में अब तक 124 लोगों की मौत हो गई है। लाशों का ढेर वहां ऐसे पड़ा था मानो वो सत्संग स्थल नहीं बल्कि श्मशान स्थल हो। लाशों के ढेर में अपनों को खोजते लोग और उनकी चीख पुकार सबका दिल दहला दे रही थी। जिसने भी ये दृश्य अपनी आंखों के सामने देखा वो दहल गया। बच्चों और महिलाओं की चीत्कारें अभी भी दिल को छलनी कर रही हैं। पूरा देश गमगीन है।

- Advertisement -

हादसा ऐसे कैसे हो गया, पूछने पर वहां के कुछ लोगों ने बताया कि सड़क किनारे खेत में पानी भरा था। इस कारण से वहां चारों तरफ कीचड़ था। भगदड़ हुआ तो लोग भागने के चक्कर में पानी और कीचड़ में फंसकर गिर गए। इसके बाद वे भीड़ में दबते चले गए। महिलाओं-बच्चों के मुंह-नाक में कीचड़ भर गया था। लोग उनके ऊपर से भाग रहे थे और वे नीचे दबे पड़े अपनी सांसें तोड़ चुके थे। ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने और भीड़ में कुचलने से ही हुई है।

खेतों में लोगों के पैरों के निशान भयावह मंजर बयां कर रहे हैं। महिलाओं और बच्चों के चप्पल-सैंडल, पर्स और मोबाइल बिखरे पड़े थे। सड़क किनारे लगे चप्पल-सैंडल के ढेर को लोग देखते हुए दिखाई दिए। हाथरस के सिकंदराराऊ के नेशनल हाईवे स्थित गांव फुलरई मुगलगढ़ी के सहारे खेतों में आयोजित नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के समापन के बाद मची भगदड़ में करीब 124 लोगों की मौत हो गई।

मंगलवार दोपहर यह हादसा उस समय हआ, जब भोले बाबा के काफिले के निकलते समय उनकी चरण धूल लेने के लिए अनुयायियों में अफरा-तफरी मच गई। अब पुलिस आयोजकों पर एफआईआर दर्ज कर बाबा को तलाशने में जुट गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें