Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, वॉकआउट, पीएम मोदी बोले- विपक्ष उच्च सदन का कर रहा अपमान

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर जब पीएम नरेंद्र मोदी चर्चा का जवाब दे थे तब विपक्ष की तरफ से लगातार नारेबाजी हो रही थी और केंद्र सरकार पर आरोप लग रहे थे। विपक्ष नारेबाजी और हंगामे के बाद सदन से बाहर चला गया। ऐसे में पीएम मोदी अपना भाषण जरूर पूरा किए लेकिन विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के इस रवैये से नाराज पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि विपक्ष ने उच्च सदन का अपमान किया है और वे लगातार सदन का अपमान कर रहे हैं।

- Advertisement -

पीएम मोदी जैसे ही बोलने के लिए उठे विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। पीएम मोदी ने कहा, ’10 सालों में किसानों को खेती में फायदा मिला है। एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीदारी हुई। जिसको सबसे जरुरत थी, उनतक लाभ पहुंच भी नहीं पाया। जब किसान कल्याण केंद्र के दिल में हो तो लाभ कैसे होता है, इसका मैं सदन को उदाहरण देना चाहता हूं। मैंने किसान सम्मान योजना चलाई। हम तीन लाख करोड़ रुपये किसानों को दे चुके हैं। देश देख रहा है कि झूठ फैलाने वालों की सच बोलने की ताकत भी नहीं होती। उनका सत्य से मुकाबला करना यह इनके हाथ में नहीं है। इतनी चर्चा के बाद भी जवाब सुनने की हिम्मत नहीं है।’

जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्ष ने हमें पीठ नहीं दिखाई है। उन्होंने भारत के संविधान का अपमान किया है। वे सदन नहीं मर्यादा छोड़कर गए हैं। देश के 140 करोड़ लोग आहत होंगे। जब आपने अपनी पूरी बात कही तो अब सत्ता पक्ष की बात भी सुनिए। पीएम मोदी ने दोबार संबोधन शुरू करते हुए कहा, ‘यह लोग सच्चाई नहीं पचा पा रहे हैं। इसलिए मैदान छोड़कर भाग गए हैं। मैं तो कर्तव्य से जुड़ा हुआ हूं। मैं देशवासियों से जुड़ा हूं। देशवासियों को पल पल का हिसाब देना मेरा कर्तव्य हैं।’

इस पर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर जाना शुरू कर दिया। इस पर राज्यसभा स्पीकर ने फटकार लगाते हुए कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि यह लोग अपने मन को टटोलेंगे और कर्तव्य पर वापस आएंगे।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें