Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कांग्रेस के एक तिहाई सरकार वाले तंज पर पीएम मोदी का पलटवार,’10 साल हुए, 20 अभी बाकी’

 PM मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं.  एक दिन पहले उन्होंने लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया था. राज्यसभा में प्रधानमंत्री PM MODI ने  कहा, ‘तीसरी बार मौका मिलना ऐतिहासिक है। सांसदों ने सदन की गरिमा को बढ़ाया है. मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं.”

- Advertisement -

 

 

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत की आजादी की इतिहास में हमारे संसदीय लोकतांत्रिक यात्रा में कई दशकों के बाद देश की जनता ने एक सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया। 60 साल बाद ऐसा हुआ है कि सरकार 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद वापस लौटी है। यह कोई सामान्य बात नहीं है। कुछ लोगों ने जानबूझकर जनता द्वारा दिए गए इस फैसले को धूमिल करने की कोशिश की.  हमारी सरकार के 10 साल हुए हैं, 20 साल अभी बाकी है. हमारी सरकार का एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई अभी बाकी है.

 

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यहां पर बैठे कुछ लोग कहते हैं कि इसमें क्या है. ये तो होना ही हैं. ये लोग  ऑटो पायलट मोड में सरकार  चलाना चाहते हैं. ये इंतजार करने में विश्वास रखते हैं. हम मेहनत करना चाहते हैं. आने वाले 5 साल मूल सुविधाओं के सैचुरेशन पर ध्यान दिया जाएगा.  आगामी 5 साल गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई है. हम गरीबी के लड़ाई जीत कर रहेंगे. मैं अपने 10 के अनुभव से बोल रहा हूं कि जब देश दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा तो इसका प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ेगा. इस दौरान आप को विस्तार करने के लिए कई मौके मिलेंगे. 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें