Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लोनावाला पिकनिक स्पॉट हादसा: पिछले 3 महीने में 27 लोगों की हुई मौत, कौन है जिम्मेदार?

महाराष्ट्र के पुणे में सुरम्य लोनावाला हिल स्टेशन के मशहूर पिकनिक स्पॉट भुशी बांध के पास एक झरने में 5 लोगों का पूरा परिवार बह गया। लोगों की आंखों के सामने एक-एक करके परिवार के सभी सदस्य झरने के इस तेज बहाव पानी में बहते चले गए और कोई कुछ नहीं कर पाया। मानसून के दस्तक के साथ ही यहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और इस तरह के पिकनिक स्पॉट अब खतरनाक हो चुके हैं। पिछले तीन महीने में ही इस क्षेत्र में 27 लोगों की मौत हुई है लेकिन अभी भी प्रशासन की तरफ से इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाता नहीं दिख रहा है।

- Advertisement -

इतने बड़े हादसे के बाद प्रशासन आनन फानन में इन जगहों पर फिलहाल 31 जुलाई तक लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन सवाल यही है कि समय रहते यह काम क्यों नहीं किया गया? मॉनसून शुरू होने से पहले ये कदम क्यों नहीं उठाए गए? प्रशासन ने अब उन सभी पर्यटन स्थलों की पहचान कर ली है जो खतरनाक है। इन जगहों पर अब किसी के भी जाने पर प्रतिबंध रहेगा। आदेश में पांच या उससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक लगाई गई है। गहरे जल निकायों में लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया रहेगा। इसके साथ ही इन जगहों पर सेल्फी लेने और रील बनाने पर बैन लगाया गया है। उल्लंघन करने वालों पर बीएनएनएस और आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिन जगहों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें भुशी बांध, बेंडेवाड़ी और दहुली झरने, साथ ही खंडाला में टाइगर प्वाइंट, लायन प्वाइंट और राजमाची प्वाइंट, इसके अलावा सहारा ब्रिज, पावना बांध क्षेत्र, टाटा बांध शामिल है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें