Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

चैंपियन के घर लौटने का इंतजार हुआ खत्म,फ्लाइट कहां करेगी लैंड, इसके बाद क्या है पूरा शेड्यूल?

Team India Return From Barbados: आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम ट्रॉफी के साथ भारत रवाना हो चुकी है. बारबाडोस में चक्रवात तूफान की वजह से टीम इंडिया पिछले तीन दिन से वहां फंसी थी. बीसीसीआई ने स्पेशल चार्टर प्लेन का इंतजाम किया है जिससे टीम इंडिया के साथ भारतीय मीडिया का दल भी वापस लौट रहा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात को तय किया था कि वह भारतीय खिलाड़ियो के साथ ही मीडिया के साथियों को भी साथ लेकर लौटेंगे.

- Advertisement -

 

 

 रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया. शनिवार 29 जून को टूर्नामेट का फाइनल मैच खेला गया था. बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से उड़ानो पर रोक लगाने का फैसला लिया गया था. पूरी भारतीय टीम पिछले तीन दिन से होटल के कमरे में भारत वापसी का इंतजार कर रही थी. कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए फैंस को वापस लौटन की खुशखबर दी.              

शेड्यूल के मुताबिक, फ्लाइट बारबाडोस से तीन जुलाई को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे यानी भारतीय समयानुसार आज दोपहर दो बजे उड़ान भरी। दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा। यानी विश्व चैंपियन टीम इंडिया गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे दिल्ली उतरेगी। यह तभी होगा अगर उड़ान में किसी प्रकार की देरी नहीं होती है तो।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें