Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गौतम गंभीर बने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच, अब ये तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

भारतीय क्रिकेट में अब गौतम गंभीर एरा की शुरुआत हो गई है। काफी दिनों से जारी अटकलों के बाद आखिरकार बीसीसीआई प्रमुख जय शाह ने ऐलान कर ही दिया कि गौतम गंभीर ही भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच होंगे। गंभीर अब द्रविड़ की जगह लेने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट में गंभीर युग की शुरुआत के साथ ही अब टीम में कई बड़े बदलाव भी दिखने तय हैं। देखने के बाद जिसमें से ऐसा लगता है कि कोई भी शुरुआत कर सकते हैं। गंभीर के आने के साथ ही अब यह चर्चा तेज हो गई है कि टीम के कई सीनियर खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं जबकि कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

- Advertisement -

जिन खिलाड़ियो के बाहर होने की चर्चा है उनमें सबसे पहला नाम अजिंक्य रहाणे का है। अजिंक्य रहाणे का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश चल रहा है. यही वजह है कि वह एक्टिव प्लेयर होने के बावजूद टीम से बाहर चल रहे हैं. रहाणे पहले ही करीब-करीब टी20 और वनडे फॉर्मेट बाहर हो गए हैं. वहीं अब बेहद कम उम्मीद नजर आ रही है कि उनकी टेस्ट फॉर्मेट में भी वापसी हो पाए.

रहाणे की तरह ही सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा पर भी खतर मंडरा रहा है। उन्हे भी टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। चेतेश्वर पुजारा का बल्ला भी पिछले कुछ सालों में बिल्कुल खामोश रहा है। पुजारा की मौजूदा उम्र 36 साल है. मैदान में उनकी फिटनेस पर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं।

इसके अलावा रवींद्र जडेजा के लिए भी अब अपनी जगह टीम में बनाना आसान नहीं होगा। उन्हें खुद को प्रूफ करना ही होगा। काफी समय से वे आउट ऑफ फॉर्म हैं। टी 20 वर्ल्ड कप में जडेजा सारे मैच जरूर खेले लेकिन वे वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जैसी उनसे उम्मीद थी। गौतम गंभीर ने पहले ही बोल रखा है कि टीम में अब उनके लिए ही जगह है जो परफॉर्म करेगा। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की सभी शर्तें मंजूर कर ली हैं। इसका मतलब है कि टीम इंडिया पर अब पूरी पकड़ गंभीर की रहेगी।

जहां तक विराट कोहली और गंभीर की टकराहट को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। गौतम गंभीर और विराट बिल्कुल प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और दोनों को पता है कि उनकी क्या भूमिकाएं हैं। गंभीर और विराट एक दूसरे को सम्मान भी देते हैं। दोनों का क्रिकेट जगत में एक बड़ा कद है तो ऐसी कोई दिक्कत सामने नहीं आने वाली। आपको क्या लगता है गंभीर के आने से विराट और रोहित के लिए कोई चुनौती खड़ी होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें