Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

क्या वनडे से भी संन्यास लेने जा रहे हैं रोहित शर्मा?

भारतीय टीम को 11 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा क्या वनडे की कप्तानी भी छोड़ देंगे? यह सवाल हर एक क्रिकेट फैन को परेशान कर रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की बातें कही जा रही थीं कि आने वाले कुछ समय में रोहित शर्मा वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। इन सभी अटकलों पर फिलहाल रोहित शर्मा ने विराम लगा दिया है। उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलकर इसका जवाब दिया है। क्या कहा है रोहित ने चलिए विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

अमेरिका के डलास में एक कार्यक्रम में रोहित से जब उनके भविष्य को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो आगे के बारे में ज्यादा विचार करते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान ने आगे भी खेलने की उम्मीद जताई। रोहित ने कहा, मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो ज्यादा आगे की सोचता है। इसलिए यह स्पष्ट है कि आप मुझे आगे भी कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।

रोहित ने टी20 में 159 मैचों में 4231 रन बनाए और उनके नाम इस प्रारूप में सर्वाधिक पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता। रोहित 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और अब खुद की कप्तानी में भी उन्होंने यह खिताब जीता। रोहित के साथ ही विराट कोहली ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास ले लिया था। टी20 में भारत को नया कप्तान मिलेगा, लेकिन रोहित वनडे और टेस्ट में टीम की कमान संभालते रहेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें