Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

वायनाड के बाद अब हिमाचल में तबाही, बादल फटने से मकान-पुल और सड़कें सब ध्वस्त, 50 अधिक लोग लापता

केरल के वायनाड में प्रकृति का कहर अभी जारी ही है कि हिमाचल प्रदेश में भी प्रकृति ने भारी तबाही मचाई है। यहां चार जगहों पर बादल फटने से बड़े पैमाने पर मकानों, पुल और सड़कों को नुकसान पहुंचा हैं. 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। कई मकान ढह गए हैं। मलबे में लोगो के फंसे होने की भी आशंका है। अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। हालांकि तबाही को देखते हुए स्थानीय प्रशासने स्कूलों को बंंद कर दिया है और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

- Advertisement -

हिमाचल में कुल्लू के निरमंड ब्लॉक में दो जगह, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले में बादल फटे हैं। बादल फटने से भारी तबाही मची है। कई मकान, स्कूल और अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तीनों जगह पर करीब 53 लोग लापता हो गए हैं। यहां 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं। बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं। डीसी ने आदेश जारी किए हैं।

मंडी के थलटूखोड़ में आधी रात बादल फटने से तबाही मच गई। यहां मकान ढहने की सूचना है। सड़क कनेक्टिविटी भी ठप हो गई है। मौके के लिए एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें रवाना हो गई हैं। थलटूखोड़ पंचायत प्रधान कली राम ने बताया कि तेरंग और राजबन गांव में बादल फटने की घटना हुई है। घटना में कई लोग लापता है। तीन घर बहने की सूचना है। जानकारी मिली है कि पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में बादल फटने की घटना में नौ लोग लापता हैं, एक शव बरामद किया गया है। जबकि 35 सुरक्षित हैं। मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है। मदद की जरूरत होने पर सेवाएं ली जाएंगी। एनडीआरएफ को भी मदद का निवेदन किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें