Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ulajh Movie Review: जानें कैसे है जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ!

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की एक के बाद एक कई सारी फिल्में रिलीज होने को तैयार है। उन्हीं में से एक है Ulajh जिसका ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ था। उस दिन से फैंस को इस फिल्म के रिलीज डेट का इंतजार था। अब जाकर फिल्म Ulajh सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में जान्हवी कपूर एक IFS ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। जिसका जीवन कई सारे उलझनों से भरा हुआ है। चलिए जानते हैं कैसी है जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ-

- Advertisement -

तो चलिए सबसे पहले फिल्म की कहानी की बात करते हैं, जाह्नवी कपूर यानि सुहाना भाटिया को इंडियन डिप्लोमेसी में एक बड़ी पोस्ट मिल जाती है. परिवार में कई बड़े डिप्लोमेट हैं तो लोग बोलते हैं नेपोटिज्म हुआ है. मतलब इतना सच, खैर इसके बाद उनका एमएमएस बन जाता है और फिर शुरु होता है पाकिस्तान के एजेंट का ब्लैकमेलिंग का खेल और फिर देश को बचाने की वही कहानी घिसीपिटी कहानी जो हम न जाने कितनी बार देख सुन चुके हैं.

फिल्म में जाह्नवी ने अच्छी कोशिश की है, लेकिन उनका किरदार खराब तरीके से लिखा गया है. मेकर्स इन्हें दिखाना क्या चाहते हैं, डिप्लोमेट है तो कुछ भी कैसे कर सकती हैं. जाह्नवी ने हर तरह के शेड को निभाने की अच्छी कोशिश की है, ऐसी कोशिश करती रहेंगी तो वो जरूर एक दिन कमाल की एक्ट्रेस बनेंगी. गुलशन देवैया फिल्म की जान हैं, ये शख्स पर्दे पर मासूमियत के बाद जो खौफ लाता है वो काबिले तारीफ है. फिल्म में हर ट्विस्ट गुलशन लाते हैं और बड़े शानदार अंदाज में इसके बाद गुलशन के पास विलेन के किरदार के काफी ऑफर आएंगे. और इंडस्ट्री को भी एक नया नायक मिला है जो खलनायक का किरदार बड़े कमाल तरीके से निभा सकता है. रोशन मैथ्यू का काम शानदार है. आदिल हुसैन तो हैं ही कमाल के एक्टर. राजेश तैलंग ने भी एक बार फिर कमाल का काम किया है, उनका किरदार जिस तरह शेड्स बदलता है वो बताता है कि राजेश तैलंग की कद के अभिनेता है. सब कलाकार शानदार हैं.

वहीं फिल्म का डायरेक्शन का काम काफी थका हुआ है। सुधांशु सरिया ने फिल्म डायरेक्ट की है और उनका काम अच्छा नहीं है. वो इतने सारे एक्टर्स को ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाए. उन्होंने ही परवेज शेख के साथ ये फिल्म लिखी है, उन्हें फिल्म का नाम उलझ रखने से पहले ये समझना चाहिए था कि वो किसे उलझा रहे हैं. क्या वो दर्शकों को उलझा पाएंगे, दर्शक आज बहुत समझदार है, वो खुद फैसला करता है कि कोई फिल्म अच्छी है या नहीं और देखनी चाहिए या नहीं.

कुल मिलाकर ये फिल्म एवरेज है, फिल्म को मिलेंगे 3 स्टार .

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें