Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Organization of Blood Donation Camp: अखिल भारतीय राजपत्रित अधिकारी के संगठन द्वारा.. भारतीय सैनिकों के लिए रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया !

सबसे कीमती उपहार जो कोई दूसरे व्यक्ति को दे सकता है वह है जीवन का उपहार यानी रक्त। यह जीवन का सार है। आपके जानकारी के लिए बता दे कि आपका रक्त जब अपने घटकों यानी आपकी लाल रक्त कोशिकाओं, प्लाज्मा आदि से अलग हो जाता है तो यह एक से अधिक जीवन बचाता है।थैलेसीमिया और हीमोफीलिया जैसी बीमारियों के रोगियों के लिए नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है, तथा दुर्घटना, बड़ी सर्जरी, एनीमिया आदि के बाद चोटों के उपचार के लिए भी रक्त की आवश्यकता होती है। इसी कड़ी में अति विस्फोटक निर्माणी खड़की हाल ही में भारतीय सैनिकों के लिए रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया था।

- Advertisement -

बता दे, यह आयोजन अखिल भारतीय राजपत्रित अधिकारी के समुख संगठन के द्वारा किया गया ! संगठन के सचिव और नेशनल काउंसलिंग मेंबर शिवम् श्रीवास्तव में बताया कि एच ई एफ खड़की पिछले 75 वर्षों से देश के सैनिक उच्च गुणवत्ता वाले और आधुनिक हथियारों का सप्लाई करती है ताकि हमारा एक-एक जवान कई-कई दुश्मनों पर भारी पड़े। जब पूरे देश में कोरोना की महामारी फैल रही थी तब एच ई एफ खड़की के कर्मचारी और अधिकारियों ने एक साथ कंधे पर कंधा मिलाकर सैनिटाइजर बनाया और पूरे देश में इसकी सप्लाई की ताकि लोगों को कोरोना महम्मारी से लड़ने की हिम्मत मिले और उनको इस महामारी से बचाया जा सके !

शिवम श्रीवास्तव ने आगे यह बताया कि सीमा पर लड़ने वाले जवानो के घायल होने पर इलाज में लगने वाला खून, प्लाज्मा की कमी ना पड़े इसलिए संगठन द्वारा आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे एच ई एफ खड़की के रक्तदान शिवर आयोजन किया गया और आमंत्रण किया गया। दिनांक 1 अगस्त को निर्माण के सदस्यों के पूरे ऊर्जा और रक्तदान शमारोह में भाग लिया और साथ ही भारतीय सैनिक को यह संदेश भेजा कि हर परिस्थिति में हम उनके साथ खड़े है। बता दे, कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में संगठन के सुशांत, पासवान ,कुलदीप, अरविंद कमलेश, शिंदे, दिनेश, अजय, जगदीप, सचिन, रेड्डी संजय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें