Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी उपचुनाव: योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा वाली सीट पर अखिलेश का धोबी पछाड़ दांव, फंस गए सीएम!

यूपी में योगी आदित्यनाथ एक बार फिर फंस गए हैं। बाबा अभी तक अपनों से उलझे हुए थे और अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके सामने ऐसा धोबी पछाड़ खेला है कि बाबा के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। अपने पिता मुलायम सिंह यादव से यह दांव सीखे अखिलेश यादव ने ऐसे मौके पर इस दांव को चला है कि योगी आदित्यनाथ इसमें पूरी तरह से फंसते दिख रहे हैं। इस दांव में अगर अखिलेश सफल होते हैं तो यह लगभग तय हो जाएगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह यूपी पर कब्जा कर सकते हैं। जी हां, आखिर ऐसा कौन सा दांव खेल दिया है अखिलेश ने और क्यों इसे अब तक का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है चलिए इस वीडियो में आपको बताते हैं।

- Advertisement -

आप सबको मालूम  है कि यूपी में दस सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव होने हैं, अभी तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दलों ने इन सीटों पर उतरने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट की कमान अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद को दी है। भाजपा से यहां की जिम्मेदारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ली है। मतलब अब आप समझ गए होंगे, अखिलेश के इस दांव को क्यों धोबी पछाड़ दांव कहा जा रहा है जिसमें उनके पिता मुलायम सिंह यादव सिद्धहस्त थे।

ऐसा इसलिए क्योंकि लोकसभा चुनावों में बीजेपी की यूपी में करारी हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने इन उपचुनावों में खुद को प्रूव करने की बड़ी चुनौती है। अयोध्या की हार को बीजेपी की और खुद योगी आदित्यनाथ की नैतिक हार के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को बीजेपी और खुद योगी आदित्यनाथ अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए इसे किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने खुद इस सीट को जीताने की जिम्मेदारी उठाई है। लेकिन अखिलेश ने अब यहीं दांव चल दिया। उसी सीट पर जहां योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर है, अखिलेश ने अपने सबसे मजबूत सिपाही और अयोध्या जीत चुके सांसद अवधेश प्रसाद को जिम्मेदारी देते हुए एक तरह से योगी आदित्यनाथ के सामने कड़ी चुनौती पेश कर दी है।

सपा के अवधेश प्रसाद इसी सीट से विधायक रहते हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद लल्लू सिंह को हराकर सांसद बने हैं। ऐसे में इस सीट के प्रभारी के रूप में निश्चित रूप से अवधेश प्रसाद सपा के लिए मजबूत स्थिति बना सकते हैं। अखिलेश यादव इसे जानते हैं और उन्हें यह भी पता है कि अगर यहां वो योगी आदित्यनाथ को मात दे दिए तो फिर इसका संदेश दिल्ली तक जाएगा। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए यहां की हार पचा पाना संभव नहीं होगा।

ऐसे में अखिलेश ने एक तीर से कई सारे निशान लगा दिए हैं। दलित बहुल मिल्कीपुर सीट के लिए सपा ने अवधेश प्रसाद को प्रभारी बनाकर दलित-मुस्लिम और पिछड़ा समीकरण के जरिए अपनी पुराने चक्रव्यूह में ही योगी आदित्यनाथ को फंसाने की अद्भूत दांव चला है। राजनीतिक पंडित भी मान रहे हैं कि इस सीट पर योगी आदित्यनाथ के लिए अब चुनौती काफी ज्यादा होगी और यहां की जीत हार का प्रभाव आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। माना जा रहा है कि इस सीट से अवधेश प्रसाद के ही बेटे अजीत प्रसाद को सपा टिकट देगी। आपको क्या लगता है, अखिलेश का यह दांव कितना कारगर साबित होगा कमेंट में बताइए, मिलते हैं अगले वीडियो में

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें