Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आज बाघंबरी मठ के नए महंत बनेंगे बलवीर गिरी, सीबीआई रखेगी आयोजन पर विशेष नजर

लखनऊ

- Advertisement -

पिछले महीने हुई प्रयागराज (Prayagraj) के बाघंबरी गद्दी मठ (Baghambari Math) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध मृत्यु के बाद, आज उनका षोडशी संस्कार किया जा रहा है। इसके बाद उनका उत्तराधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा। महंत गिरी के सुसाइड नोट में लिखी उनकी वसीहत के आधार पर उनके शिष्य बलवीर गिरी (Mahant Balbeer Giri) को नया अध्यक्ष बनाया जाएगा। बलवीर गिरी अभी तक निरंजनी अखाड़े के उप महंत के रूप में हरिद्वार (Haridwar) में कार्यभार संभाल रहे थे।

फोटो : इंटरनेट

बाघंबरी गद्दी मठ में नए महंत बलवीर गिरी (Balbeer Giri) को आज महंतई चादर विधि की रस्म के अनुसार, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रहमचारी के साथ पंच परमेश्वर चादर ओढ़ाकर और महंत टीका लगाकर उनको महंत घोषित करेंगे। इस आयोजन में देश भर के साधु-संत शामिल होंगे। महंतई चादर रस्म की विधि करीब एक घंटा तक चलेगी। जिसके बाद बलवीर गिरि को बाघम्बरी मठ और बड़े हनुमान मंदिर का महंत बनाया जाएगा।

महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच कर रही सीबीआई (CBI) भी इस आयोजन पर नजर बनाए हुए है। कार्यक्रम में आने वाले सभी साधु-संतों पर नजर रखी जाएगी। महंत गिरी के शिष्य व उनकी मौत के आरोपी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप से करीबी लोगों पर सीबीआई टीम की विशेष नजर रहेगी।

फोटो : इंटरनेट

षोडशी संस्कार कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने सुरक्षा के खासे इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम के लिए लगभग 500 जवान मठ में और उसके आसपास तैनात किये गए हैं। आठ पुलिस थानों की फोर्स को ड्यूटी पर लगाया गया है। साथ ही पीएसी की एक टुकड़ी भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेगी।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे, अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में हुए शामिल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें