Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कब पड़ रही है कृष्ण जन्माष्टमी? मथुरा-वृंदावन में किस दिन होगा जन्माष्टमी का जश्न?

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर भक्तों में अलग ही उत्साह और धूम देखने को मिलती है. इस दिन भक्त सच्चे मन से भगवान की पूजा-अर्चना कर उनके नाम का उपवास रखते हैं, रात के समय भगवान को स्नान आदि करा 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है, इसके बाद श्रीकृष्ण के जन्म के समय विशेष पूजा का आयोजन भी किया जाता है. इस बार भगवान श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जाना है जो बहुत ही खास माना जा रहा है.

- Advertisement -

रक्षाबंधन के बाद कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार आता है. हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार देशभर के कई हिस्सो में बड़े उत्साह से मनाया जाता है. मान्यता है कि भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आधी रात के समय भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का अंत करने के लिए धरती पर जन्म लिया था. तभी से इस खास तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, इस बार जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन हैं कि आखिर जन्माष्टमी कब मनाई जाएगी? तो आइए जानते हैं इसके बारे में-

इस बार जन्माष्टमी की दो अलग-अलग तिथि पड़ रही हैं. श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी का पर्व सोमवार, 26 अगस्त को मनाने की बात कही जा रही है, जबकि वृंदावन में मंगलवार, 27 अगस्त को भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा.हर साल की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मुख्य आयोजन भगवान की जन्मस्थली मथुरा में ही होगा. यहां 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी और हर साल की तरह आधी रात के समय पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी. इस्कॉन मंदिर में भी इसी दिन यानी 26 अगस्त 2024 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी.वहीँ अगर बात करें, श्रीकृष्ण की लीलास्थली कहे जाने वाले वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर विशेष आयोजन किया जाता है. वहीं, क्योंकि वृंदावन में 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जा रही है, ऐसे में यहां आयोजन भी इसी तारीख को होगा.ऐसे में आप 26 तारिख को जन्माष्टमी के लिए चुन सकते हैं, क्योंकि इस दिन कई शुभ योग बनने जा रहे हैं.

आपको बता दें, कृष्ण जन्माष्टमी का पूजन मुहूर्त 26 अगस्त को रात 12 बजे से देर रात 12:44 मिनट बजे तक होगा. 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें