Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एक मुक्त यात्रा योजना शुरू की है ,लेकिन यह सुविधा पूरे देश के लिए नहीं

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि पुलिस ने फ्री में सवारी की स्कीम लॉन्च की है। रात 10 से सुबह 6 बजे तक कोई भी महिला इस सुविधा का लाभ उठा सकती है। सुविधा का लाभ लेने के लिए महिलाओं को 1091 या 7837018555 पर कॉल करना होगा।

- Advertisement -

इस वायरस खबर की जब हमने पड़ताल की तो यह बात सामने निकल कर आई कि पंजाब पुलिस ने यह स्कीम निकाली है। इसमें लिखा है कि ‘पुलिस ने फ्री में सवारी की स्कीम लॉन्च की है। कोई भी महिला जो अकेली हो और घर जाने के लिए पब्लिक व्हीकल नहीं ढूंढ पा रही हो वो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच पुलिस के हेल्पलाइन नंबर (1091 और 7837018555) पर कॉल कर व्हीकल के लिए रिक्वेस्ट कर सकती है। यह सुविधा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होगी। संबंधित महिला को कंट्रोल रूम में उपलब्ध व्हीकल या जो भी पीसीआर/एसएचओ व्हीकल आसपास होंगे, वो घर तक सुरक्षित छोड़कर आएंगे। यह सुविधा पूरी तरह फ्री होगी।

बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए पुलिस ने एक मुफ्त यात्रा योजना शुरू की है पिछले बुधवार से, जहां कोई भी महिला जो अकेली है और उसे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच घर जाने के लिए वाहन नहीं मिल रहा हो , वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर (1091,100 और 7837018555) पर संपर्क कर सकती है और वाहन का अनुरोध कर सकती है। वे 24×7 घंटे काम करेंगे. कंट्रोल रूम का वाहन या नजदीकी पीसीआर वाहन/एसएचओ वाहन उसे सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाएगा यह नि:शुल्क किया जाएगा।

अपनी पत्नी, बेटियों, बहनों, माताओं, दोस्तों और उन सभी महिलाओं को नंबर भेजें जिन्हें आप जानते हैं उन्हें इसे सहेजने के लिए कहें. सभी पुरुष कृपया उन सभी महिलाओं के साथ साझा करें जिन्हें आप जानते हैं…।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें