Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गौतम अडाणी एक बार फिर देश के सबसे अमीर उद्योगपति बने, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

गौतम अडाणी एक बार फिर देश के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं। भारत के 334 अरबपतियों की रिच लिस्‍ट जारी हुई है, इसमें गौतम अडाणी फिर टॉप पर पहुंच गए हैं। इसके बाद रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी हैं. गौतम अडानी और उनके परिवार के पास 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी संपत्ति में 95% की उछाल आई है. दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10,14,700 करोड़ रुपये बताई गई है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में पिछले वर्ष की तुलना में 25% की बढोतरी हुई है।

- Advertisement -

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने पिछले साल जनवरी में अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिपोर्ट जारी की थी। इससे ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। लेकिन हुरुन इंडिया 2024 रिच लिस्ट के मुताबिक पिछले एक साल में अडानी परिवार की कुल वेल्थ 5,65,503 करोड़ रुपये की तेजी आई। इससे भारत और एशिया के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी की फैमिली वेल्थ 95% बढ़कर 11.6 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। इसके साथ ही अडानी परिवार देश का सबसे अमीर परिवार हो गया है।

पिछले 5 साल में देश के टॉप 10 रईसों में से अडानी की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा तेजी आई है। हिंडनबर्ग संकट के बावजूद उनकी नेटवर्थ 10,21,600 करोड़ रुपये बढ़ी है। अडानी ग्रुप देश का तीसरा बड़ा औद्योगिक घराना है। इसका बिजनस एयरपोर्ट, पोर्ट, पावर, एफएमसीजी, रियल्टी, इन्फ्रा, सीमेंट और मीडिया समेत कई सेक्टर्स में फैला है।

आईटी कंपनी एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर का परिवार 314,000 करोड़ रुपये की वेल्थ के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वैक्सीन किंग साइरस एस पूनावाला 289,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। सूची में शामिल अन्य अरबपतियों में दिलीप सांघवी, कुमार मंगलम बिड़ला, हिंदुजा परिवार, राधाकिशन दमानी, अजीम प्रेमजी और नीरज बजाज शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें