Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

10 मिनट वाला आइडिया, 20 की उम्र में देश के इस युवा ने 3600 करोड़ कमाए

सिर्फ 10 मिनट के आइडिया से कोई युवा अरबपति बन जाए तो आप क्या कहेंगे? जी हां, अपने देश का एक युवा सिर्फ 10 मिनट के एक आइडिया से आज 3600 करोड़ की संपत्ति बना चुका है। मैं बात कर रहा हूं क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) के को-फाउंडर कैवल्य बोहरा की। हुरुन इंडिया रिच लिस्‍ट में ये सबसे युवा अरबपति हैं। जेप्‍टो एक क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न स्‍टार्टअप है, जिसका वैल्‍यूवेशन 5 अरब डॉलर है. Zepto ऐप भारत का फास्टेस्ट ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म है जो कुछ ही मिनटों में आपको ऑनलाइन किराने का सामान, फल, सब्जियां, व्यक्तिगत देखभाल, इलेक्ट्रानिक्स आदि का समान तुरंत आप तक पहुंचा देता है।

- Advertisement -

19 साल की उम्र में इसके को-फाउंडर कैवल्य वोहरा ने IIFL Wealth-Hurun India Rich List 2022 में एंट्री मारी थी और लगातार तीसरे साल इस लिस्ट में सबसे अरबपति बनकर शामिल हुए हैं.  उनके दूसरे को-फाउंडर, 22 वर्षीय आदित पालीचा को इस लिस्ट में दूसरे सबसे युवा अरबपति के रूप में शामिल किया गया है.

Zepto के को-फाउंडर कैवल्‍य वोहरा (Kaivalya Vohra) बेंगलुरू में साल 2003 में पैदा हुए और अपनी शुरुआती पढ़ाई उन्होंने मुंबई और दुबई से पूरी की है.इसके बाद उन्‍होंने स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करने के लिए दाखिला लिया. जिस उम्र में पढ़ाई करके अच्छी नौकरी के लिए मेहनत करने का लक्ष्य तय किया जाता है, कैवल्य के दिमाग में कुछ और ही आइडिया उछाल मार रहा था.

अपना बिजनेस शुरू करने के लिए उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया और साल 2020 में महज 17 साल की उम्र में कॉलेज छोड़ने का फैसला कर लिया. उनके इस बिजनेस प्लान में दोस्त आदित पालिचा ने उनका साथ दिया. जेप्टोसेकंड का आइडिया कैवल्य को कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान ही आया था. ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद साामान की डिलीवरी में दो से तीन दिन का समय लग जाता था और इस परेशानी का सॉल्यूशन उन्होंने क्विक डिलीवरी वाले स्टार्टअप के जरिए करने का मन बना लिया और यही से जेप्टो की शुरुआत हो गई.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें