Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

वीआईपी नंबर चाहिए तो अब जेब होगी और ढीली, जानिए कितने का मिलेगा 0001 नंबर

अगर आप भी अपनी किसी गाड़ी के लिए वीआईपी नंबर चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। वीडियो पूरा जरूर देखिएगा। हर किसी के दिल में होता है कि वह अपनी गाड़ी के लिए एक वीआईपी नंबर ले। वीआईपी नंबर की गाड़ी का भौकाल ही अलग होता है। लेकिन अब वीआईपी नंबर लेना महंगा पड़ेगा। ‘0001’ जैसा वीआईपी नंबर चाहिए तो फिर अब आपको दो लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। मतलब ये कि अब इसके लिए आपको 6 लाख रुपये देने हैं। पहले इशकी कीमत 4 लाख थी। महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला किया है। आउट-ऑफ-सीरीज़ वीआईपी नंबर की कीमत अब 18 लाख रुपये तक कर दी गई है।

- Advertisement -

परिवहन विभाग ने 30 अगस्त को इस बारे में अधिसूचना जारी की है। इसमें बताया गया है कि चार पहिया वाहनों के लिए फेवरेट नंबर ‘0001’ की कीमत मौजूदा 3 लाख रुपये से बढ़कर 5 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं, दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए शुल्क मौजूदा 50,000 रुपये से दोगुना होकर 1 लाख रुपये हो जाएगा। अधिसूचना में कहा गया है कि वीआईपी नंबरों की सबसे ज्यादा मांग मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगढ़, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर और नासिक जैसे शहरों में रहती है। इसीलिए ‘0001’ नंबर के लिए वीआईपी शुल्क चार लाख से बढ़ाकर छह लाख कर दिया गया है।

महाराष्ट्र ने हर पंजीकरण सीरीज में 240 वीआईपी नंबरों की पहचान की है। इनमें 0001 के अलावा 0009, 0099, 0999, 9999 और 0786 जैसे नंबर हैं। ऐसे नंबरों के लिए परिवहन विभाग ने अलग अलग शुल्क तय किए हैं। जैसे- चार पहिया वाहनों और अधिक के लिए शुल्क 1.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए मौजूदा 20,000 रुपये के बजाय 50,000 रुपये कर दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें