Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बृजभूषण का बड़ा आरोप, बोले-विनेश फोगाट ने की थी चीटिंग

भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने रेस्लर विनेश फोगाट पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दो टूक कहा कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में चीटिंग की थी और इसी कारण वो बाहर हो गई।

- Advertisement -

विनेश को सवालों के कठघरे में खड़ा करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा, “मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में दो भार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है? क्या वजन के बाद ट्रायल को पांच घंटे के लिए रोका जा सकता है? आप कुश्ती नहीं जीतीं। आप धोखाधड़ी करके वहां गईं। भगवान ने आपको इसके लिए दंडित किया है।”

आपको बता दें कि भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पहलवानों का विरोध भाजपा को निशाना बनाने के लिए कांग्रेस की साजिश थी। भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश और बजरंग के पार्टी में शामिल होने के बाद के बयान का पलटवार करते हुए यह आरोप लगाए। इसमें  बृजभूषण शरण ने कहा कि इनका आंदोलन पहलवानों के लिए नही था बल्कि अपने फायदे के लिए था।

उधर, विनेश ने हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा आईटी सेल आज जो कह रही है, वह यह है कि हम सिर्फ राजनीति करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि हमने सभी महिला भाजपा सांसदों को हमारे साथ खड़े होने के लिए लिखा था, लेकिन वे नहीं आईं। हम महिलाओं के लिए आवाज उठाने की कीमत चुका रहे हैं, लेकिन अब हम जानते हैं कि भाजपा जंतर-मंतर पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों के साथ खड़ी है और अन्य सभी दल हमारे साथ खड़े हैं।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें