Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘जो राम को लाए हैं’ गाने वाले कन्हैया ने अचानक बदला मन, कांग्रेस में नहीं होंगे शामिल; जानें वजह

हरयाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है। इसी बीच अचानक से एक नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। वो नाम है- ‘कन्हैया मित्तल’। ‘जो राम को लाए है हमको उनको लाएंगे’ गाने वाले कन्हैया मित्तल का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में वो कहते नजर आए की वो कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। वीडियो में कन्हैया ने ये भी कहा था कि मैंने कभी भाजपा ज्वाइन नहीं की। भाजपा के लोग मुझे गाना ‘जो राम को लाए हैं’ गाने के लिए बुलाते थे और मैं गाता भी था। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ मेरे गुरु हैं और हमेशा रहेंगे। जिस प्रकार एक मां के दो बेटे अलग-अलग राजनीतिक दल में हो सकते हैं तो एक गुरु और शिष्य क्यों नहीं।

- Advertisement -

 

हालांकि, आज फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नहीं ज्वाइन करेंगे। कन्हैया ने कहा कि पिछले दो दिनों से मुझे यह अहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई-बहन व भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे बहुत प्यार करता है।

 

ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे थे कि कन्हैया मित्तल की नजर अंबाला शहर और पंचकूला विधानसभा सीट पर है। कहीं ना कहीं उन्हें कांग्रेस की तरफ से टिकट देने का भरोसा दिया गया था। भारतीय जनता पार्टी ने पंचकूला विधानसभा सीट से स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को मैदान में उतारा है। बता दें कि कन्हैया मित्तल वही गायक हैं, जिन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाना गाया था। यह गाना काफी फेमस हुआ था। मित्तल अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आते थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें