Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IPL का सबसे बड़ा फेरबदल, CSK की 3 दिग्गज खिलाड़ियों पर नजर?

आईपीएल 2025 सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में बड़ा फेलबदल देखने को मिलेगा। कई स्टार प्लेयर्स की टीम बदलने वाली है। इस लिस्ट में सबसे स्पेशल नाम है मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का। साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स का नाम भी शामिल है। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऑक्शन में बड़ा दांव लगाया जा सकता है। टीम की पूरी कोशिश है इन तीनों खिलाड़ियों को खरीदने की। इसमें सबसे दिलचस्प होगा देखना कि फ्रेंचाइजी किसे- किसे रिलीज करती है।

- Advertisement -

 

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को रिलीज किया जा सकता है. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने इस पर कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा है. गोयनका टीम के पिछले सीजन के प्रदर्शन से निराश थे. लिहाजा संभव है कि राहुल को कप्तानी से हटाया जाए. अगर वे रिलीज किए गए तो सीएसके ऑक्शन में दांव लगा सकती है. चेन्नई को महेंद्र सिंह धोनी के बाद दमदार विकेटकीपर बैटर मिल जाएगा. हालांकि फिलहाल टीम की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं.

 

साथ ही विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को दिल्ली रिलीज कर सकती है. अगर उन्हें रिलीज किया गया तो सीएसके ऑक्शन में दांव लगा सकती है. टीम को धोनी के बाद एक मजबूत विकेटकीपर बैटर की तलाश होगी. राहुल के साथ-साथ पंत भी अच्छा विकल्प बन सकते हैं. पंत युवा हैं और अभी तक दमदार प्रदर्शन भी कर चुके हैं. उनमें कप्तानी की क्षमता भी है.

वहीं अगर बात करें रोहित शर्मा कि तो आपको बता दें, वो इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले हैं. रोहित को मुंबई इंडियंस ने बिना बताए कप्तानी से हटाया था. अब वे टीम का साथ छोड़ सकते हैं. रोहित इस बात से खुश भी नहीं थे. अगर रोहित ऑक्शन में आए तो वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. रोहित को हर टीम खरीदना चाहेगी. इस लिस्ट में सीएसके भी है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें