Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जूस में पेशाब, थूक, स्पर्म….उफ्फ….कौन हैं ये लोग, इतनी नफरत कहां से लाते हैं?

जूस में पेशाब, थूक, स्पर्म…ऊफ्फ कौन हैं ये लोग, आखिर कहां से आते हैं। इतनी नफरत कहां से लाते हैं। क्या मानवता पूरी तरह से खत्म हो गई है। जूस में पेशाब मिलाकर कौन पिलाता है? जूस में स्पर्म मिलाकर क्यों पिलाते हो भाई? इतनी नफरत अपने भीतर क्यों भर रहे हो? यूपी के गाजियाबाद से सामने आई इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यहां एक जूस कारोबारी जूस में पेशाब मिलाकर पिला रहा था। इससे पहले 10 सितंबर को बागपत में ढाबे में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद 12 सितंबर को सहारनपुर में भी थूक लगी रोटी एक फेमस रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी। आप सोचिए इन लोगों के भीतर कितनी नफरत है और कुछ मुट्ठी भर लोग ऐसा करके एक पूरे कौम को बदनाम कर रहे हैं।

- Advertisement -

एक पूरे कौम के लिए लोगों के भीतर नफरत पैदा करने की साजिश हो रही है। आखिर इसे जहालियत की हद ना कहें तो और क्या कहें। इसी साल हस्तमैथुन कर फालूदा में स्पर्म मिलाकर बेचने का वीडियो सामने आया था। सोचिए कितने नफरती लोग समाज में भरे बैठे हैं। कुछ साल पहले घरेलू नौकरानी का खाना बनाते वक्त उसमें अपना पेशाब मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था। क्या ऐसी नीच हरकत करने वाले कभी खुश रह पाते होंगे। क्या ऐसा करके उन्हें मजा और संतुष्टि मिलती होगी या फिर इन्हें मानसिक रोगी माना जाए। जो भी हो लेकिन इस तरह की वारदातें एक पूरे  कौम के प्रति समाज में नफरत पैदा करती हैं और उसका खामियाजा दूसरों को उठाना पड़ता है। ऐसे नफरती लोगों के लिए आप क्या कहना चाहेंगे, कमेंट करिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें