Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज: 8 महीने बाद टीम से जुड़ेंगे विराट कोहली, ये तीन खिलाड़ी होंगे तुरुप के इक्के

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि 8 महीने के लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली की वापसी हो रही है। इस सीरीज में विस्फोटक बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल को आप रोहित शर्मा के साथ पारी की ओपनिंग करते हुए देखेंगे। यशश्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही एक भरोसेमंद ओपनर की दावेदारी पेश की है।

- Advertisement -

इस टेस्ट टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ साथ होनहार युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। अपनी बेजोड़ फिरकी गेंदबाजी के लिए मशहूर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर आर अश्विन भी इस टी का हिस्सा हैं जो गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी टीम को गहराई देते हैं। वहीं अक्षर  पटेल के रूप में भारत के पास एक और ऑलराउंडर का विकल्प मौजूद है।

भारतीय तेज गेंदबाजी पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह का इस समय विश्व क्रिकेट में कोई तोड़ नहीं है। उनके यॉर्कर तो इतने खतरनाक होते हैं कि बल्लेबाजों के कुछ समझने से पहले ही गिल्ली उड़ जाती है। लेकिन बांग्लादेश की टीम भी कम नहीं आंकी जा सकती है। ये वही टीम जिसने अभी पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को उसके देश में उसका सुपड़ा साफ कर 2 – 0 से टेस्ट श्रृंखला जीतकर लौटी है। ऐसे में देखना ये होगा काफी रोमांचक होने वाला है।

 

भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा कप्तान, यशश्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल , सरफराज खान, ऋषभ पैंट (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन , रविन्द्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप , जसप्रीत बमराह , और यश दयाल ।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें