Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

राहुल को आतंकी कहने पर भड़के कांग्रेसी , सड़क पर उतर बीजेपी को घेरा!

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आतंकी बताए जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी नेता के इस आरोप पर कांग्रेसी बुरी तरह से भड़क गए हैं। यूपी में कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतर आए और बीजेपी नेताओं की अभद्र टिप्पणियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया। लखनऊ में बुधवार यानी आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी सरकार को घेरा। इस मौके पर अजय राय ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

- Advertisement -

दरअसल, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी की है। केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी नंबर वन बताया था, जिसके बाद से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़, पूर्व विधायक तरविंद्र सिंह को बर्खास्त करने की मांग की।

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी नेता लोकतंत्र की मर्यादा भूल गए हैं। नेता राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़, पूर्व विधायक तरविंद्र सिंह ने अभद्र टिप्पणी की जो बहुत निंदनीय है। वह देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता और जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के नेता तो खुद भ्रष्टाचार में डूबे हैं और विपक्षी नेताओं के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े: प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान,जन सुराज पार्टी के संविधान में ‘राइट टू रिकॉल’ होगा शामिल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें