Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी उपचुनाव : समाजवादी पार्टी चलाएगी उपचुनाव वाली सीटों पर ‘मतदाता जोड़ो अभियान’

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी मतदाता जोड़ो अभियान चलाएगी। उन्हें किसानों, नौजवानों और महिलाओं के गंभीर मुद्दे पर संगठित किया जाएगा। इस अभियान के तहत सपा के प्रमुख पदाधिकारी बूथ स्तर पर जाकर काम करेंगे।

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा और मीरापुर के लिए उपचुनाव होने हैं। सूत्रों के हवाले से, समाजवादी पार्टी ने इन सीटों पर उन बूथों को मार्क कर लिया है, जहां पिछले चुनाव में उसे कम वोट मिले थे। सपा ने इन बूथों पर ख़ासकर ध्यान देने की रणनीति बनाई है। उन बूथों पर जिस जाति के मतदाता अधिक होंगे, सपा के उस जाति के प्रमुख पदाधिकारियों को वहां भेजा जाएगा। ताकि, उन्हें सपा की नीतियों से परिचित कराया जा सके।

यूपी उपचुनाव को देखते हुए सपा अब किसानों की समस्या, बेरोजगारी की समस्या, कानून-व्यवस्था की स्थिति और महिला अपराधों को ज़्यादा फोकस करेगी। पार्टी पदाधिकारी इन मुद्दों पर जनता के बीच सपा की विचारधारा को भी रखेंगे। अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि उनका फोकस आने वाला उपचुनाव है। यही वजह है कि वे लगातार यूपी के मुद्दों पर बीजेपी को घेर रहे हैं। खासकर वे सीएम योगी आदित्यनाथ को लगातार निशाने पर लिए हुए हैं।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: मायावती बोलीं-‘आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी की नीति छलकपट वाली’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें