Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

RG Kar case: ममता सरकार को डॉक्टरों ने दिया 24 घंटे का अल्टिमेटम, ‘मांगें मानो वरना आमरण अनशन’

पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर के वीभत्स मामले में ममता सरकार के प्रति डॉक्टरों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। डॉक्टरों ने अब ममता सरकार को 24 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए साफ कहा है कि अगर उनकी मांगें अभी भी नहीं मानी गईं तो वे अब आरमण अनशन पर बैठेंगे। बता दें कि ममता सरकार द्वारा लगातार उनसे अनशन खत्म करने की अपील की जा रही है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक उनकी मांगें नहीं मानी गई हैं।

- Advertisement -

 

इस बीजूनियर डॉक्टर्स ने अपनी ‘पूरी तरह से काम रोकों’ हड़ताल को वापस जरूर लिया है लेकिन उनका कहना है कि हम धरना प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार हमारी सभी मांगें मान नहीं लेती है। शुक्रवार को डॉक्टर्स द्वारा एक रैली निकाली गई थी जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, इसके बाद डॉक्टर और भड़क गए हैं।

 

खराब मौसम में भी अड़े डॉक्टर

खराब मौसम में भी धरने पर अड़े डॉक्टरों ने ममता सरकार को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे में हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो फिर हम सभी आरमण अनशन पर बैठेंगे। डॉक्टर्स ने प्रदर्शन स्थल पर अब एक बड़ी घड़ी लगा दी है और अधिकारियों से दो टूक कह दिया है कि जैसे ही इस घड़ी में 24 घंटे पूरे हो जाएंगे, हमारा आरमण अनशन शुरू हो जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि उनके साथ राज्य सरकार की तरफ से अच्छा व्यवहार होगा लेकिन शुक्रवार को हुए लाठीचार्ज ने उनका मन बदल दिया है। अब वे अपनी मांगों के लिए आमरण अनशन भी करने को तैयार हैं।

 

कई संस्थानों के डॉक्टर आए साथ

आपको बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में सिर्फ आरजीकर मेडिकल कॉलेज के ही छात्र शामिल नहीं हैं बल्कि इसमें कई और संस्थानों के भी डॉक्टर हिस्सा ले रहे हैं। सभी का कहना है कि इस घटना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टरों को ऐसा लग रहा है कि वे छले गए हैं और उनके साथ सरकार भी अच्छा बर्वात नहीं कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें