Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हरियाणा चुनाव में खूब हुई अराजकता, 30 से अधिक जगहों पर झड़प, कहीं विधायक के कपड़े फटे और कहीं…

हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में खूब अराजकता देखने को मिली। 90 सीटों पर हुए इस मतदान में 30 से अधिक जगह ऐसे रहे जहां पर झड़प देखने को मिली। एक जगह पर तो बकायदा विधायक के कपड़े तक फट गए। अकेले नूंह क्षेत्र में तीन जगह पर बवाल देखने को मिला। यहां कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद और इनेलो-बसपा प्रत्याशी जाकिर हुसैन के समर्थकों के बीच जमकर पथराव हुआ।

- Advertisement -

 

बताया जा रहा है कि इस झड़प में दो लोग घायल हुए हैं। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए यहां पर पुलिसफोर्स भी तैनात करना पड़ा। वहीं रोहतक के महम हलके में भी कांग्रेस प्रत्याशी और हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) प्रत्याशी के समर्थकों के बीच में झड़प की खबरें आई, जिसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस झड़प में हजपा प्रत्याशी और विधायक बलराज कुंडू के कपड़े तक फाड़ दिए गए। उधर, जींद के जुलाना हलके के गांव अकालगढ़ में भाजपा प्रत्याशी योगेश बैरागी के साथ भी धक्का-मुक्की की खबर है।

 

कांग्रेस और हजपा समर्थक भिड़े

महम हलके की बात करें तो यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के पैतृक गांव मदीना में सुबह कांग्रेस समर्थक और हजपा प्रत्याशी के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वहां तनाव की स्थिति बन गई।

 

बूथ कैप्चरिंग के भी लगे आरोप

उधर, कुछ जगह बूथ कैप्चरिंग के भी आरोप लगे। जुलाना विधानसभा क्षेत्र के अकालगढ़ गांव के बूथ नंबर एक पर बूथ कैप्चरिंग को लेकर जैसे ही सूचना मिली तुरंत  भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी बूथ पर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। इसकी सूचना देने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि बाद में बूथ कैप्चरिंग का आरोप गलत निकला।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें