Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भोजपुरी में पहली बार अफ्रीकन मॉडल, ‘थार’ के साथ गरदा काटने आ रहे चंबल बॉय रवि यादव

भोजपुरी के उभरते सुपरस्टार और चंबल बॉय के नाम से मशहूर रवि यादव ने इंडस्ट्री में अपने नए तेवर के गानों से एक नई लकीर खींच दी है। पहले ‘हीरो’ सॉन्ग और अब ‘थार’ सॉन्ग से भोजपुरी इंडस्ट्री को वह एक नई ऊंचाई देने में जुट गए हैंं। भोजपुरी में जहां अब तक गानों में ढोढ़ी-चोली पर ही फोकस रहा है, वहां रवि यादव खुद के कॉन्सेप्ट के जरिए टशन और भौकाल वाले गाने बनाने में जुटे हुए हैं।

- Advertisement -

 

‘थार’ सॉन्ग की बात करें तो यह रंगदारी वाला गाना है लेकिन इसकी पिक्चराइजेशन इतनी लाजवाब हुई है कि आप देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे। भोजपुरी गानों के स्केल को रवि यादव ने बढ़ाया है जिसकी जरूरत थी। गाने बनें तो उसकी पूरी एक स्टोरी हो और उस स्टोरी के इर्द गिर्द जब गाने लिखे जाएं तो उसको शूट करते समय किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसका ध्यान रवि यादव और इस सॉन्ग के निर्माता आजम खान ने बखूबी रखा है।

 

यही वजह है कि जब यह गाना आएगा तो इसका धमाल मचाना तय है। भोजपुरी में पहली बार यह भी हुआ है कि अफ्रीकन मॉडल को किसी गाने में प्रयोग किया गया है। ये एक तरह से रिस्क है लेकिन रिस्क में ही तो मजा है ये बात रवि यादव जानते हैं। उन्हें मालूम है कि भोजपुरी को आगे ले जाना है तो कुछ अलग करना पड़ेगा। थार ऐसा ही एक अलग गाना है जो आपकी जुबान पर चढ़ जाएगा।

 

रंगदारी और टशन से भरे इस गाने को लेकर रवि यादव कहते हैं, भोजपुरी में अब अलग लेवल पर काम करना जरूरी है। मैं हीरो लाया. अब थार ला रहा हूं। आगे और भी कई बड़े गानों का प्रोजेक्ट है। हमारी कोशिश है कि इंडस्ट्री के हालात को बदला जाए और कुछ ऐसा किया जाए कि सुनने वाले भी गर्व करें और भोजपुरिया समाज भी कह सके कि हमारी इंडस्ट्री में भी दम है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें