Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Women’s T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान एक साथ बाहर, पाक को रौंद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में

Women’s T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उधर, पाकिस्तान को रौंदकर न्यूजीलैंड की महिला टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में है और अब न्यूजीलैंड की टीम पहुंच गई है।

- Advertisement -

 

बता दें कि भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह जरूरी था कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करे। लेकिन सोमवार रात खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से रौंद दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग की. उसने 20 ओवर में 6 विकेट पर 110 रन बनाए. यह स्कोर कम लग रहा था लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने दमखम दिखाते हुए पाकिस्तान की टीम को 56 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। इस तरह से पाकिस्तान की टीम यह मैच 54 रन से हार गई।

 

 

पाक बल्लेबाजों ने निराश किया

पाकिस्तान की हार होते ही भारत के लिए भी सेमीफाइनल का रास्ता बंद हो गया। इस तरह से भारत और पाकिस्तान एक साथ इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पाकिस्तान के लिए एक मौका था अगर वह 10.4 ओवर में 111 रन का टारगेट पूरा कर लेते तो सेमीफाइनल में जा सकते थे। यह टारगेट कोई बहुत मुश्किल नहीं था लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया। वे खुद तो सेमीफाइनल में पहुंचे नहीं भारत के भी आस पर पानी फेर दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें