Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ganderbal Terror Attack: प्रवासी मजदूरों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला, कौन है जिम्मेदारी लेने वाला TRF

जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर से अशांत करने की कोशिश हो रही है। यहां एक बार फिर दहशत फैलाने की साजिश रची जा रही है। यहां एक बार फिर प्रवासी मजदूरों के मन में डर पैदा करने की कोशिश हो रही है। घाटी में एक बार फिर प्रवासी मजदूर आतंकियों के निशाने पर हैं। गांदरबल में हुआ यह हमला पांच दिन के भीतर प्रवासी मजदूरों पर दूसरा आतंकी हमला है। इस साल अब तक कुल 5 बार गैर कश्मीरी मजदूरों पर अटैक हो चुका है। इसे अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।

- Advertisement -

 

2021 में भी इसी तरह प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमले हुए थे। 16 और 17 अक्टूबर, 2021 को बिहार और यूपी के चार मजदूरों की हत्या की गई थी। उसके बाद बाहरी मजदूर इतना डर गए थे कि वो यहां से छोड़कर अपने अपने घरों को लौट गए थे। बाद में घाटी में शांति लौटी और मजदूर भी लौटे लेकिन आतंकी एक बार फिर घाटी में दहशत घोलने में जुट गए हैं।

 

सुंरग निर्माण में जुटे थे मजदूर

गांदरबल में श्रीनगर-लेह हाईवे पर सोनमर्ग के पास गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण का काम चल रहा था। यहीं पर ये मजदूर काम कर रहे थे। रविवार रात आतंकियों ने हमला कर एक डॉक्टर और छह मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया।

 

लश्कर का सहयोगी संगठन टीआरएफ

इस हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। बता दें कि यह आतंकी संगठन लश्कर-ए- ताइबा का ही सहयोगी संगठन है। फिलहाल घाटी को अशांत करने की जिम्मेदारी लश्कर ने इसी फ्रंट को दे रखी है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें